महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हादसा, जेब में रखे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, टीचर की मौत, एक अन्य घायल
Bhandara News: भंडारा जिले में सुरेश संग्रामे और उनके दोस्त नत्थू गायकवाड़ शुक्रवार को बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सुरेश की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे उनकी मौत हो गई.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के भंडारा जिले के साकोली तहसील में एक बाइक से जा रहे टीचर की जेब में रखा हुआ मोबाइल ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में टीचर की मौत हो गई, जबकि साथ बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. इस घटना के बाद जिले में खलबली मच गई है. मृतक जिला परिषद की स्कूल में प्रिंसिपल थे. यह घटना सिरेगाव टोला के पास हुई.
जानकारी के मुताबिक, सिरेगांव टोला के सुरेश संग्रामे और उनके दोस्त नत्थू गायकवाड़ शुक्रवार को बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सुरेश की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट से उनके कपड़ो में आग लग गई. अचानक हुए ब्लास्ट के कारण दोनों को कुछ समझ नहीं आया. इस ब्लास्ट में सुरेश घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद लगी आग से सुरेश का सीना जल गया था. हादसे के बाद उन्हें पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं जब ब्लास्ट हुआ तो सुरेश के पीछे बाइक पर बैठे उनके दोस्त नत्थू बाइक से नीचे गिर गए. जिसके कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका भी भंडारा के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
फोन ब्लास्ट होने से पहले दिख सकते हैं ये संकेत
बता दें फोन अचानक से ही ब्लास्ट नहीं होता है. फोन ब्लास्ट होने से पहले आपको बहुत से संकेत देता है, लेकिन लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते उन्हें बाद में नुकसान उठाना पड़ जाता है. ऐसे में हम बता रहे हैं फोन ब्लास्ट होने से पहले मिलने वाले संकेतों के बारे में, जिन्हें जानकर आप किसी भी दुर्घटना से बच सकते हैं.
सामान्य तौर पर अगर आप फोन का इस्तेमाल करते हैं तो फोन गर्म नहीं होता, लेकिन जब आप बहुत देर तक फोन का इस्तेमाल करते हैं. तब फोन गर्म होने लगता है और जब फोन ज्यादा गर्म होने लगे तो समझ लीजिए उसमें कोई समस्या आने वाली है. कई बार यद देखने को मिला है कि लोग फोन चार्ज में लगाकर उसका इस्तेमाल करते हैं इसीलिए फोन की बैटरी में दिक्कत आने लगती है. यही कारण होता है कि फोन गर्म होने लगता है. लेकिन अगर आप इस बात को नजरअंदाज करके लगातार फोन का इस्तेमाल करते हैं. तो फिर आपका फोन ब्लास्ट हो सकता है.
बैटरी फूल जाती है
फोन ब्लास्ट होने पर फोन ब्लास्ट नहीं होता, बल्कि फोन की बैटरी ब्लास्ट होती है. फोन की बैटरी लीथियम आयन बैटरी होती है, जो कैथोड, एनोड और इलेक्ट्रोलाइट से बनी होती है. लेकिन अगर आप फोन की सही से केयर नहीं करते, उसे चार्ज पर लगा कर इस्तेमाल करते हैं या फिर घंटो चार्ज पर लगाए रखते हैं, तो ऐसे में आपके फोन की बैटरी पर निगेटिव इंपैक्ट पड़ता है.
इससे बैटरी अंदर से फूल जाती है और उसकी कैपेसिटी कम हो जाती है. यानी वह सामान्य के मुकाबले ज्यादा देर में चार्ज होगी और जल्दी डाउन हो जाएगी. अक्सर फोन ब्लास्ट के मामलों में देखा गया है कि बैटरी फूलने के बाद लोगों ने उसे इग्नोर किया है और इसी कारण से फोन ब्लास्ट हो जाता है.