Maharashtra TET Scam: 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोपी IAS अफसर हुए कोरोना संक्रमित
Maharashtra Teacher Eligibility Test: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) - 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं
Maharashtra Teacher Eligibility Test: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) - 2020 के नतीजों में हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार आईएएस अधिकारी सुशील खोडवेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी खोडवेकर को पिछले शनिवार को ठाणे जिले से गिरफ्तार किया गया था.
उनकी पुलिस हिरासत सोमवार को पूरी हो गयी. अधिकारी ने कहा, "खोडवेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह पृथकवास में हैं. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, क्योंकि वह संक्रमित हैं. हम उनका क्वारंटाइन पूरा होने के बाद आगे की जांच के लिए उन्हें पुलिस हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करेंगे.’’
क्या है मामला
महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इस घोटाले में एक दो नहीं बल्कि 7 हजार से भी ज्यादा छात्रों को कथित तौर पर पैसे लेकर पास कर दिया गया. साल 2019-20 में महाराष्ट्र राज्य परिक्षा परिषद (Maharashtra State Council of Examination) द्वारा कुल 16 हजार 592 उम्मीदवारों को पास किया गया था.
हालांकि जांच में पता चला कि इनमें से 7 हजार 800 परीक्षार्थी फेल पाए गए. पुणे साइबर सेल की जांच में ये सामने आया है कि यह घोटाला केवल एक साल के नतीजों तक सीमित नहीं है. बल्कि इसकी जड़ें काफी गहरी हो सकी हैं. इस घोटाले को लेकर परिषद ने साल 2013 से जारी किए गए नतीजों की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि शुरुआती तौर पर पुणे साइबर सेल फिलहाल साल 2018 और साल 2020 में जारी किए गए नतीजों की ही जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: बार मालिकों ने मांगी ने मांगी थी छूट, राज्य आबकारी विभाग ने 70 प्रतिशत बढ़ा दिया शुल्क
Mumbai Corona Update: मुंबई में पॉजिटिविटी रेट पहुंचा 2.5 प्रतिशत, यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े