Bank Robbery: ठाणे में बैंक से 12.2 करोड़ रुपये चुराने के आरोप में तीन गिरफ्तार, घटना में एक बैंककर्मी भी शामिल
Thane News: ठाणे की एक निजी बैंक की शाखा से चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर 12.20 करोड़ रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के गिरफ्तार किया है.
Bank Robbery In Thane: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में एक निजी बैंक से 12.20 करोड़ रुपये चुराने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. घटना 9 जुलाई को डोंबिवली कस्बे के मानपाड़ा इलाके में बैंक की शाखा में हुई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल होनराव ने एक बयान में कहा कि एक सूचना के आधार पर ठाणे अपराध शाखा के संपत्ति प्रकोष्ठ ने जाल बिछाकर तीन आरोपियों को सोमवार को मुंब्रा इलाके से पकड़ा.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए रुपयों में से 5.80 करोड़ रुपये बरामद किए, उनकी 10 लाख रुपये की संपत्ति का भी पता चला है. शेष रकम की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस मामले के मुख्य आरोपी और घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. इनमें बैंक का एक कर्मचारी भी शमिल है. गिरफ्तार किए गए लोगों की शिनाख्त इसरार अबरार हुसैन कुरैशी (33), शमशाद अहमद रिजा अहमद खान (33) और अनुज गिरि (30) के तौर पर की गई है.
पुणे में आग लगने से ईवी बाइकों को नुकसान
राज्य के पुणे में एक शोरूम में रखी कम से कम सात इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सोमवार की रात अधिक चार्ज होने पर जलकर खाक हो गयी. दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि घटना मार्केट यार्ड के गंगाधाम इलाके के पास स्थित एक विद्युत दोपहिया वाहन के शोरूम में हुई. दमकल केंद्र के एक अधिकारी के अनुसार, वाहन को चार्ज करने के लिए प्लग लगाया गया था और प्रथम दृष्टया जांच के मुताबिक अधिक चार्ज होने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गई और सात दोपहिया वाहन जल गए. उन्होंने कहा, "हमें रात के करीब आठ बजे एक फोन आया. दमकल की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया."
Maharashtra Rain: अमरावती में मकान ढहने से मां, बेटी की मौत, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल