Maharashtra Fire News: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को तड़के एक आवासीय परिसर के पार्किंग वाले हिस्से में आग लगने से तीन कार सहित कुल 16 वाहन जलकर खाक हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ठाणे नागरिक निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आधी रात के बाद शहर के पंचपखाड़ी में आवासीय सोसाइटी में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.


दो मंजिला पार्किंग की इमारत लगी आग
उन्होंने बताया कि आग ठाणे नगर निगम के मुख्यालय के नजदीक दो मंजिला पार्किंग की इमारत के पी1 स्तर पर देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर लगी. उन्होंने बताया कि एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया और देर रात एक बजकर 30 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया. तड़वी ने बताया कि आग से 13 दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये, जिनमें 11 पूरी तरह जलकर खाक हो गये. इसके अलावा तीन कार वाहन जलकर खाक हो गए. उन्होंने बताया कि अधिकारी को अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल पाया है और नौपाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.


धागा विनिर्माण इकाई में लगी आग
एक एनी घटना में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आग लगने के कारण एक धागा विनिर्माण इकाई जल कर खाक हो गई. एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि मंगलवार रात भिवंडी इलाके के काल्हेर में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.  उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर लगी आग पर करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र में बारिश को लेकर क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी? जानें अपने शहर का हाल