Maharashtra News: देश में जारी लाउडस्पीकर का विवाद (Loudspeaker Row) अब ठाणे पहुंच चुका है. महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित ठाणे (Thane) में शुक्रवार को एक 30 साल के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस व्यक्ति को एक पुलिसकर्मी की अंगुली काट कर चबाने के बाद गिरफ्तार किया गया. ये घटना गुरुवार रात 12:30 को घटी थी. 


क्या है मामला?
देश में चल रहे लाउडस्पीकर विवाद अब ठाणे पहुंच चुका है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया की ये घटना तब हुई जब पुलिस की टीम शहर के नौपाड़ा (Naupada) क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सुबह करीब साढ़े बारह बजे इलाके में बजते संगीत की आवाज सुनी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए स्थानीय लोगों से जगह और कारण का पता लगाया. इसके बाद जब इस मामले में आरोपी आमिर साहिद खान को पुलिस ने पकड़ा तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की. आरोपी इस दौरान पुलिस जीप के पास पहुंचा और उसने जीप के विंडस्क्रीन से टकराकर अपना सर फोड़ लिया. 


Mumbai News: महाराष्ट्र में सांसद, विधायक पर 107 रुपये से लेकर 7 लाख तक का बिजली बिल है बकाया, जानें किसका कितना है ड्यू


आरोपी गिरफ्तार
इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसको रोकने की कोशिश की. तभी आरोपी ने पुलिसकर्मी की उंगली काट ली. जबकि अन्य पुलिसकर्मी जो उसके नीचे गिराने की कोशिश कर रहे थे उन्हें भी धक्का देकर हटा दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद आरोपी आमिर साहिद खान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Job Alert: महाराष्ट्र के इस बैंक में ट्रेनी के पदों पर निकली भर्ती, जानिए - एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी