Maharashtra Rituals Cheating Old Man: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में एक 79 साल के बुजुर्ग व्यक्ति से दो महिलाओं ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो महिलाओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक बुजुर्ग व्यक्ति से उसके घर को बुरी आत्माओं से बचाने के लिए अनुष्ठान (Rituals) करने के नाम पर 15.87 लाख रुपये की ठगी की है. इन महिलाओं ने अपने घर में अकेले रहने वाले व्यक्ति को बताया कि उसके घर पर बुरी आत्माओं का साया है और इसके लिए उसे घर में अनुष्ठान कराने का सुझाव दिया.
पुलिस ने बताया कि महिलाओं ने बुजुर्ग व्यक्ति को इस साल जुलाई और सितंबर के बीच अनुष्ठान के लिए 15.87 लाख रुपये देने के लिए मना लिया. अब इस मामले में पुलिस ने दोनों महिलाओं पर भारतीय दंड संहिता सहित महाराष्ट्र रोकथाम और मानव बलिदान, अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं के तहत केस दर्ज किया. इसके साथ ही काला जादू अधिनियम 2013 के तहत भी मामला दर्ज किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला मंगलवार को दर्ज किया गया था लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
काला जादू के नाम पर 5 साल की बच्ची को पीट-पीट कर मार डाला
बता दें कि महाराष्ट्र में काला जादू को लेकर पुलिस काफी सतर्क है, क्योंकि इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी हैं. हाल ही में अगस्त के महीने में नागपुर में एक बच्ची की उसके माता-पिता ने ही काला जादू के नाम पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. नागपुर में पांच साल की मासूम बच्ची को उसके माता-पिता ने बुरी शक्तियों को भगाने के लिए काला जादू करते हुए उसे पीट-पीट कर मार डाला. इस घटना का आरोपियों ने वीडियो भी बनया था जिसमें बच्ची रोती हुई दिखाई दे रही थी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने इस मामले में बच्ची के माता-पिता और उसकी चाची को गिरफ्तार कर लिया था.
Onion Price: प्याज की कीमतों में गिरावट से किसान परेशान, महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से की ये अपील