Thane Murder News: ठाणे में अज्ञात महिला का शव बरामद, झुलसी हुई है बॉडी, हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज
Thane Crime News: ठाणे के भिवंडी में अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिला है. पुलिस ने इस मामले में हत्या और साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज किया है.
![Thane Murder News: ठाणे में अज्ञात महिला का शव बरामद, झुलसी हुई है बॉडी, हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज Maharashtra Thane woman Charred body found in Bhiwandi Case registered murder and destruction of evidence Thane Murder News: ठाणे में अज्ञात महिला का शव बरामद, झुलसी हुई है बॉडी, हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/7928a5548a0e1feb4401decc04efe11a1702708199706359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhiwandi Crime News: ठाणे जिले के भिवंडी में शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का झुलसा हुआ शव पाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. भिवंडी तालुका थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शव शांति नगर के डोंगर पाड़ा 'सेल्फी प्वाइंट' में एक पाइपलाइन के पास से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इलाके के कुछ युवकों ने शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत ढोले ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है.
रायगढ़ में अपहरण का मामला
एक अन्य मामले में रायगढ़ जिले में पिछले साल भीख मांगने के लिए एक बच्चे का अपहरण करने के मामले में एक स्थानीय अदालत ने 36 वर्षीय एक महिला को दो साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और कहा है कि आरोपी से सख्ती से निपटने की जरूरत है. ठाणे जिले के कल्याण में क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (रेलवे कोर्ट) स्वयं एस चोपड़ा ने रायगढ़ जिले के पनवेल तालुका के वाजेगांव कटकरवाड़ी गांव के निवासी आरोपी शेवंता एकनाथ कातकरी पर 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. 13 दिसंबर और इसकी एक प्रति शुक्रवार को उपलब्ध कराई गई.
मजिस्ट्रेट ने दिए ये निर्देश
मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश दिया कि आरोपी से वसूल की गई जुर्माना राशि उस बच्चे के परिवार को दी जाए, जो घटना के समय दो साल का लड़का था. सहायक लोक अभियोजक (एपीपी) जयश्री वी कोर्डे ने अदालत को बताया कि 16 जून, 2022 को भारी बारिश के कारण बच्चे के परिवार ने पनवेल रेलवे स्टेशन के पास एक फुटपाथ पर आश्रय लिया था. बच्चा बाद में पनवेल पुलिस को आरोपी के कब्जे में मिला, जिसने उनके अनुसार, भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण कर लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)