Maharashtra Crime: ठाणे के भिवंडी में गुरुवार को अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. महिला गुरुवार को शराब के नशे में घर लौटी थी,  तभी किसी बाद को लेकर दोनों में हुए झगड़े के बाद शख्स ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शख्स को तब गिरफ्तार किया जब वह महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए कर्नाटक जा रहा था.


नशे की हालत में देर रात घर लौटी थी मुस्कान
जानकारी के मुताबिक आरोपी सद्दाम सय्यैद भिवंडी के शिवाजी नगर का रहने वाला है और वह पिछले पांच महीनों से 24 साल की कविता मदार उर्फ मुस्कान के साथ लिव इन में रह रहा था. शुक्रवार को मुस्कान नशे की हालत में देर रात घर आई, इसी दौरान दोनों के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सद्दाम ने उसका गला घोंट दिया. मुस्कान की हत्या करने के बाद सद्दाम ने कर्नाटक के बीजापुर में रहने वाली उसकी दादी को बताया कि मुस्कान की अज्ञात कारणों से मौत हो गई  है.


शक होने पर मुस्कान के दोस्त ने दी पुलिस को सूचना
सद्दाम ने मुस्कान के शव को ठिकाने लगाने के लिए एक एंबुलेंस बुक की.  इसी बीच मुस्कान का दोस्त मुस्कान के फ्लैट पर आ धमका. दरअसल उसके दोस्त ने वहां आने से पहले मुस्कान को कई बार फोन किया था, लेकिन जब मुस्कान ने उसका जवाब नहीं दिया तो वह उसके फ्लैट पर आ गया. मुस्कान के पड़ोसियों ने उसे बताया कि मुस्कान की मौत हो चुकी है और सद्दाम उसके शव को कर्नाटक लेकर गया है. उसे इस पूरे मामले में कुछ शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को मुस्कान की हत्या को लेकर सूचित किया.


पुलिस ने पुणे से दबोचा सद्दाम
सूचना पाकर सब-इंस्पेक्टर रवींद्र पाटिल के नेतृत्व में पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने सीसीटीवी  फुटेज खंगालकर एंबुलेंस के नंबर का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस के मालिक से संपर्क किया, जिसने बताया कि एंबुलेंस कर्नाटक की ओर जा रही है. इसके बाद पुलिस ने सद्दाम को पुणे से धर दबोचा.


यह भी पढ़ें:


ShivSena Crisis: शिवसेना के चुनाव चिह्न पर सुप्रीम कोर्ट आज दे सकता है आदेश, चुनाव आयोग की कार्रवाई रोक चाहता है उद्धव गुट


Maharashtra News: अंधेरी रात में काला जादू में शामिल होने जा रही थीं दो लड़कियां, फर्जी साधू समेत आठ गिरफ्तार