Maharashtra Exit Poll 2024: शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस ने बिगाड़ा महायुति का खेल, द स्ट्रेलेमा एग्जिट पोल में खुलासा
Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर एग्जिट पोल को लेकर किया जा रहा इंतजार अंतिम चरण के मतदान के साथ ही समाप्त हो गया. एग्जिट पोल के आंकड़े चौंकाने वाले आए हैं.
Maharashtra Exit Poll News: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के का इंतजार खत्म हो गया है. विभिन्न सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट सामने आ रही है. इनमें से द स्ट्रेलेमा का सर्वे भी सामने आया है जिसमें महाराष्ट्र की महायुति और महाविकास अघाड़ी के आंकड़े जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं सत्तारूढ़ और विपक्ष गठबंधन में से कौन बाजी मार रही है.
एग्जिट पोल के मुताबिक महायुति जिसमें बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, उसे राज्य की 24 से 27 सीटें मिल सकती हैं. जबकि महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी शरद चंद्र पवार) भी बराबरी की टक्कर देती दिख रही है जिसे 20 से 23 सीटें मिल सकती हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी जीत सकते हैं. वहीं प्रकाश अंबेडकर की पार्टी को मायूसी हाथ लग सकती है. इसके खाते में एक भी सीटें जाती नहीं दिख रहीं.
वोट शेयर में कौन है आगे?
वहीं, वोट शेयर की बात की जाए तो यहां भी महायुति और महाविकास अघाड़ी लगभग बराबरी पर दिख रहे हैं. महायुति को 46 प्रतिशत, महाविकास अघाड़ी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वंचित बहुजन अघाड़ी के खाते में 3 प्रतिशत वोट ही जाते दिख रहे हैं. वहीं, निर्दलीय को 2 प्रतिशत वोट मिल सकता है और अन्य पार्टियों को महाराष्ट्र का 4 फीसदी वोट जाता दिख रहा है.
2019 के चुनाव के मुकाबले बीजेपी को नुकसान
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. बीजेपी ने पिछला चुनाव अविभाजित शिवसेना के साथ लड़ा था और अकेले 23 सीटें जीती थीं जबकि अविभाजित शिवसेना ने 18 सीटें जीती थीं. शिवसेना के दो गुट बन गए हैं और एक गुट महाविकास अघाड़ी का हिस्सा है. बीजेपी को इस नुकसान होता दिख रहा है. वह यहां गठबंधन के साथ 24 से 27 सीटें जीतती दिख रही है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान कराया गया है. पिछले बार की तुलना में मतदान के आंकड़े में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है. यहां 61.29 प्रतिशत वोट पड़े हैं. जबकि 2019 में 61.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था.
ये भी पढ़ें- ABP CVoter Exit Poll 2024: महाराष्ट्र में खेल! एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल में MVA ने बढ़ाई टेंशन, जानें NDA का हाल