Watch: महाराष्ट्र में ATM को पिकअप वैन से बांधकर ले भागे चोर, पुलिस ने 61KM तक किया पीछा, वीडियो वायरल
Maharashtra ATM Thieves: महाराष्ट्र के बीड से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. कुछ चोरों ने मिलकर एटीएम को ही चुरा लिया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ATM Thieves in Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड (Beed) में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि कुछ चोरों ने मिलकर ATM को पिकअप वैन से बांधकर लेकर भाग गए. हालांकि पुलिस ने इन चोरों का 61 किमी पीछा किया और एटीएम मशीन को बरामद कर लिया. पुलिस ने 21 लाख 13 हजार 700 की नकदी भी बरामद की है.
पुलिस ने बरामद किया एटीएम
एटीएम मशीन को हाईजैक करने का नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना पिछले शनिवार की है जब बीड के धारुर में एसबीआई बैंक (SBI) की एटीएम (ATM) मशीन को 4 चोरों ने महज 2 मिनट में उखाड़ लिया और उसे पिकअप से बांधकर भाग गए.
ATM मशीन की चोरी का वीडियो वायरल
एटीएम मशीन की चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही इसकी जानकारी बैंक कर्मचारियों और पुलिस को हुई तो 4 घंटे में 61 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार एटीएम मशीन को बरामद कर लिया गया. धारूर पुलिस इंस्पेक्टर देवीदास वाघमारे ने अपने स्टाफ के साथ यह कार्रवाई की है. पुलिस चारों फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
वायरल वीडियो में दिखा पूरा नजारा
ये मामला तब सुर्खियों में आया जब एटीएम मशीन को हाइजैक करने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में साफ देखा गया कि कैसे पहले दो चोर हाथ में पीली रस्सी लेकर अंदर घुसते हैं और एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर खींचते हैं. देखते ही देखते इस वीडियो में दो और चोर नजर आते हैं. इसके बाद एटीएम को उखाड़ने के बाद सभी चोर मिलकर इसे लेकर भाग जाते हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना को सिर्फ दो मिनट के अंदर ही अंजाम दिया जाता है. इसके बाद जब इसकी जानकारी प्रशासन को मिली तो पुलिस ने चार घंटे तक 61 किलोमीटर तक चोरों का पीछा कर एटीएम मशीन और रुपए को बरामद कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में कितनी सीटें जीतेगी NDA? रामदास अठावले के इस बयान ने बढ़ा दी MVA की टेंशन