Maharashtra News: शिंदे सरकार आने के बाद बीएमसी में एक के बाद एक तबादले, दो महीने में तीसरा फेरबदल
Maharashtra: एक सिविक अधिकारी ने उगाड़े के ट्रांसफर को एक प्रशासनिक निर्णय बताते हुए कहा कि वह अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके थे इसलिए उनका ट्रांसफर होना स्वाभाविक था.
Mumbai News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में जब से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार सत्ता में आई है तब से बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में सहायक आयुक्तों (Assistant Commissioners) के एक के बाद एक तबादले (Transfers) किए जा रहे हैं. शुक्रवार को तीसरे प्रशासनिक फेरबदल में वर्ली (Worli) में जी साउथ वार्ड (G South Ward) के सहायक आयुक्त शरद उगाड़े (Sharad Ughade) का शुक्रवार को मालाबार हिल-नेपियनसी रोड स्थित डी वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया.
आदित्य ठाकरे के करीबी थे उगाड़े
उगाड़े, पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्वाचन क्षेत्र वर्ली में एनएससीआई कोविड केंद्र खोलने में शामिल थे. इससे पहले डी वार्ड की सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ का तबादला बीएमसी मुख्यालय स्थित संपदा विभाग में किया गया. वहीं गायकवाड़ और उगाड़े दोनों नौ सितंबर को गणेश विसर्जन के बाद कार्यभार संभालेंगे.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अभी तक जितने भी सहायक आयुक्तों का ट्रांसफर किया गया है उन्हें आदित्य ठाकरे का करीबी माना जाता है. उगाड़े के ट्रांसफर को एक नागरिक अधिकारी ने एक प्रशासनिक निर्णय बताया और कहा कि उन्होंने गायकवाड़ के साथ अपना तीस साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था इसलिए उनका ट्रांसफर होना ही था. जी साउथ वार्ड का सहायक आयुक्त अब संतोष कुमार ढोंडे को बनाया गया है, जबकि पी साउथ वार्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश एकरे उस वार्ड के सहायक आयुक्त होंगे. इससे पहले गुरुवार को नगर निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने उप नगर आयुक्त हर्षद काले का ट्रांसफर केंद्रीय खरीद विभाग में कर दिया था, जो रमाकांज बिरदार की जगह लेंगे.
महाराष्ट्र की नई सरकार में फेरबदल का काम आदित्य ठाकरे की करीबी किरण दिघवकर के ट्रांसफर से हुआ था, किरण दिघवकर का दादर के जी नॉर्थ वार्ड से भायखला के ई वार्ड में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन इसके बाद 12 अगस्त को एक नया आदेश जारी किया गया जिसके अनुसार दिघवकर का ट्रांसफर फिर से मलाड के ई वार्ड से पी नॉर्थ वार्ड में कर दिया गया. जिस योजना विभाग का उन्होंने नेतृत्व किया था, वह बीएमसी की सामरिक शहरीकरण पहल के तहत कई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए जिम्मेदार था. यह विभाग अब माहिम, दादर और धारावी सहित जी नॉर्थ वार्ड के सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाले को दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
Bullet Train Project: सीएम एकनाथ शिंदे का निर्देश- भूमि अधिग्रहण का काम 30 सितंबर तक पूरा करें
Maharashtra Politics: राज ठाकरे से मिले महाराष्ट्र BJP के अध्यक्ष, जानें- क्या बात हुई?