Pune News: पुणे शहर की पुलिस ने इस महीने पुणे-सासवड रोड पर एक गोदाम की दीवार तोड़कर 302 पेटी ब्रांडेड शराब चोरी करने वाले तीन लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सोलापुर जिले के बरसी के रहने वाले आतिश उर्फ ​​पिलिया विश्वनाथ बोंदर (26), सागर उर्फ ​​ददया मस्तूद (28) और तानाजी चौगुले (38) के रूप में हुई है. हडपसर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने बताया कि आठ अगस्त को चोरों ने गोदाम में घुसकर 25,43,203 रुपये की 302 पेटी ब्रांडेड शराब छीन ली.


पालघर में 6 संदिग्ध पशु तस्कर गिरफ्तार


महाराष्ट्र के पालघर जिले में छह संदिग्ध पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने अपना वाहन वन विभाग के कर्मियों के वाहन से कथित तौर पर टकरा कर उसे पलटने का प्रयास किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार तड़के उस समय हुई जब वन रक्षक पालघर जिले के वाडा में खंडेश्वरी नाका पर वाहनों की जांच कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान वन विभाग के कर्मियों ने एक पिकअप वैन को तेजी से भागते देखा और उसका पीछा करना शुरू कर दिया. उन्होंने बतायाक कि पीछा करने के दौरान, वैन चालक ने वन विभाग की आधिकारिक जीप को दो बार टक्कर मारी ताकि वह पलट जाए.


Ganesh Chaturthi 2022: बुधवार को विराजेंगे बप्पा, इस साल गणेश चतुर्थी पर रवि योग का संयोग, ऐसे पूजा करने से दूर होंगे कष्ट


6 जानवर हुए बरामद


पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दूर जाने के बाद वन कर्मियों ने पुलिस की मदद से वैन में सवार छह लोगों को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि वन विभाग के दो वाहनों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारी ने बताया कि वन अधिकारियों को वैन में पांच भैंस और एक गाय मिली और उनकी हालत खराब थी. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, एक सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने के आरोप सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य प्रासंगिक धाराओं और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.


Maharashtra Politics: शिवसेना के विद्रोही गुट का आदित्य ठाकरे पर पहला हमला, पोस्टर के जरिए कह दी ये बात