Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का कथित रूप से अपहरण करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जरीपटका में महात्मा गांधी शताब्दी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप हरिराम मोतीरामनी का शुक्रवार रात कथित तौर पर 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था.


30 लाख रुपये की रखी गई थी डिमांड


अधिकारी ने बताया कि हमने शनिवार को पहले एक, फिर उसके बाद दो अन्य आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान नेविल सोनू हेंड्री (34), उसकी पूर्व पत्नी रीना फ्रांसिस (39) और सूरज फाल्के (24) के तौर पर की गई है. हालांकि, विक्की फरार है. उन्होंने बताया कि मोतीरामनी शुक्रवार सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे, जिसके बाद उनकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया, ''जब उनकी बेटी ने उन्हें फोन किया, तो दूसरी तरफ से एक व्यक्ति ने कहा कि परिवार को उनकी रिहाई के लिए 30 लाख रुपये तैयार रखने होंगे. स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा ने जांच के दौरान मनकापुर के एक अस्पताल के पास मोतीरामनी का दोपहिया वाहन पाया.''


Mumbai News: गणेश उत्सव के पांचवें दिन 31 हजार से ज्यादा मूर्तियां की गईं विसर्जित, बीएमसी ने किए हैं खास इंतजाम


मामले की जांच में जुटी पुलिस


इस मामले को लेकर अधिकारी ने आगे बताया कि, ''एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद, उसके सहयोगियों ने मोतीरामनी को रिहा कर दिया, जिन्होंने थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया. एक आरोपी पहले मोतीरामनी के साथ काम करता था, उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर फिरौती के लिए अपहरण की साजिश रची थी. मामले में आगे की जांच जारी है.''


Maharashtra: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दो सड़क हादसों में 10 लोग घायल, इस तरह हुई दुर्घटना