Maharashtra Corona Cases Today: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां चार हजार से ज्यादा कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21749 हो गई है.
मुंबई में आए 2,255 नए केस
मुंबई की बात करें तो यहां आज कोरोना के 2,255 नए मामले सामने आए हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13,304 हो गई है. इसके अलावा 110 लोग आज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं 16 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. मुंबई में आज कोरोना चलते दो लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि 1,954 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है.
कल भी आए थे 4 हजार से ज्यादा मामले
वहीं अगर कल के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो कल महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,255 नए मामले दर्ज किए, जबकि तीन संक्रमितों की कल कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. कल महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,634 हो गई थी.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई लोकल ट्रेन के यात्रियों को एक और सौगात, वेस्टर्न रेलवे चलाएगा 8 नई एसी गाड़ियां