Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में उछाल जारी है. यहां लगातार दूसरे दिन चार हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में यहां 4255 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही आज तीन मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है. वहीं अब महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,634 हो गई है. 


मुंबई में आए 2366 केस
अगर सिर्फ मुंबई की बात करें तो यहां आज कोरोना के 2,366 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 105 लोग आज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं 13 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. मुंबई में आज कोरोना चलते दो लोगों की मौत भी हुई है. यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 19,578 हो गई है.


 






कल भी आए थे 4 हजार से ज्यादा मामले
वहीं अगर कल के कोरोना के मामलों पर नजर डाली जाए तो कल महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,024 नए मामले दर्ज किए, जबकि दो संक्रमितों की कल कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बी.ए. 5 वेरिएंट के भी चार केस सामने आए थे.  


ये भी पढ़ें


Maharashtra सरकार ने कोरोना के कारण मृत लोगों के परिजनों के लिए मंजूर की राहत राशि, इतनी रकम का हुआ ऐलान


ATM Magic: महाराष्ट्र में एक एटीएम से अचानक निकलने लगी पांच गुना अधिक नकदी, लोगों में पैसे निकालने की मची होड़, सामने आई ये वजह