Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में टोल बूथ पर हुई तोड़फोड़ पर BJP और MNS आमने-सामने, एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना
Maharashtra: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और बीजेपी के बीच समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक टोल बूथ में हुई तोड़फोड़ को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. जानिए किसने क्या कहा?
![Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में टोल बूथ पर हुई तोड़फोड़ पर BJP और MNS आमने-सामने, एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना Maharashtra toll booth vandalism prompts war of words between Amit Thackeray Sandeep Deshpande BJP MNS Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में टोल बूथ पर हुई तोड़फोड़ पर BJP और MNS आमने-सामने, एक-दूसरे पर जमकर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/7e6f74c059eab0c8d4c753a3b5c206701690351911272359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Politics News: बीजेपी और राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर एक टोल बूथ में तोड़फोड़ को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. बतादें कि ,राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे शनिवार रात मुंबई जा रहे थे. इस दौरान एक्सप्रेस-वे के शिरडी-नासिक सेक्टर पर सिन्नर में गोंडे टोल प्लाजा पर कथित तौर पर फास्टैग विवरण में गड़बड़ी के कारण उनके वाहन को रोक दिया गया था.
'टोल बूथ तोड़ना राजनीति नहीं है'
रविवार को कथित तौर पर मनसे कार्यकर्ताओं की भीड़ ने प्लाजा में तोड़फोड़ की और वहां मौजूद एक पदाधिकारी से मांफी मंगवाई. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बर्बरता पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र बीजेपी ने मनसे प्रमुख के 31 वर्षीय बेटे पर निशाना साधा है. महाराष्ट्र बीजेपी ने ट्वीट किया और कहा “अमित ठाकरे, टोल बूथ तोड़ना राजनीति नहीं है. कभी-कभी रचनात्मक होना सीखें और सिखाएं.
बीजेपी के वार पर मनसे नेताओं ने किया पलटवार
इससे नाराज मनसे के एक पदाधिकारी ने अन्य पार्टियों (शिवसेना और एनसीपी) को तोड़ने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा. मनसे की छात्र इकाई के नेता अखिल चित्रे ने ट्वीट किया, “क्या पार्टियों को तोड़ना राजनीति है? पार्टियां तोड़ने और आम लोगों को परेशान करने से कहीं बेहतर टोल में तोड़-फोड़ करना है.” मनसे प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा, ''जो लोग पूरी जिंदगी दूसरों की पार्टियां तोड़ते हैं, वे हमें निर्माण के बारे में क्या सिखा सकते हैं? दूसरों की पार्टियों को नष्ट करने से पहले उन्हें अपनी पार्टी बनानी चाहिए."
अमित ठाकरे ने क्या कहा?
अमित ठाकरे ने कहा, "अगर सत्ताधारी पार्टी दूसरी पार्टियों को तोड़ने में इतनी व्यस्त नहीं होती तो इरशालवाड़ी भूस्खलन त्रासदी को टाला जा सकता था और निर्दोष लोगों की जान बचाई जा सकती थी. आगे मनसे ने ट्वीट किया कि अमित ठाकरे की टिप्पणी ने बीजेपी को चौंका दिया है, "पृथ्वी की सबसे बड़ी पार्टी इस 31 वर्षीय को कुचलने की कोशिश कर रही है."
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'अगर BJP दोबारा आती है तो खत्म हो जाएगा...', महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)