Maharashtra में भारी बारिश के चलते बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, भिवंडी-ठाणे लिंक पर लगा भीषण जाम
Traffic Status Due To Rain: महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. वहीं इसको लेकर प्रशासन व्यवस्था में लगा हुआ है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कई हिस्सों में आसमान से आफत बरस रही है. राज्य में भीषण बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस बीच मंगलवार दोपहर भारी बारिश के कारण ठाणे, भिवनाडी, कल्याण-नासिक राजमार्ग को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण लिंक में से एक, भिवंडी के मनकोली नाका पर एक बड़ा ट्रैफिक जाम लग गया. एक वाहन चालक ने कहा कि ट्रैफिक जाम फ्लाईओवर के साथ-साथ नीचे की सड़क पर भी है और वाहन बहुत धीमी गति से आगे बढ़ रहे हैं. मैं काम के लिए ठाणे पहुंचने के लिए लगभग 11.30 बजे कल्याण से निकला. हालांकि, दोपहर 1 बजे के आसपास भी मैं ट्रैफिक जाम के कारण नाके पर फंस गया था.
अधिकारियों ने जाम को लेकर कही ये बात
ठाणे यातायात पुलिस के उपायुक्त दत्ता कांबले ने कहा कि भारी बारिश के कारण इस स्ट्रेच पर यातायात प्रभावित होता है. वाहन चल रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे. हमारी टीम यातायात की स्थिति को देखने के लिए सड़क पर तैनात है. पिछले 24 घंटों में, कल्याण डोंबिवली शहरों में 114 मिमी बारिश हुई, जिससे कई हिस्सों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम हो गया. कल्याण (पूर्व) मलंग गाड क्षेत्र और कल्याण (पश्चिम) के आदिवली ढोकली और डोंबिवली में नंदीवली इलाके में बारिश का पानी सोमवार से करीब 400 घरों में घुस गया है. कल्याण-अंबरनाथ- बदलापुर राजमार्ग पर भारी जलभराव की सूचना मिली, जिससे यातायात बाधित हुआ.
कई नदियों का जलस्तर बढ़ा
कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि नदी का जल स्तर अब तक खतरे के स्तर तक नहीं पहुंचा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगे फ्लड सेंसर अलर्ट भेजेंगे. हालांकि, हमने आपदा प्रबंधन टीम को घरों में जलभराव के मामले में आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है. इसी तरह, भिवंडी में पिछले 24 घंटों में 115 मिमी बारिश के साथ निजामपुरा, कनेरी, नरपोली, पद्मनगर, तीनबत्ती और शहर के कई अन्य हिस्सों में जलभराव की सूचना है. कल्याण-भिवंडी-ठाणे रोड पर भी जलजमाव की सूचना मिली थी, जिसके कारण मंगलवार सुबह से ही ट्रैफिक जाम हो गया था. भारी बारिश के कारण मुंब्रा पश्चिम में स्थित भगत चॉल की एक अहाते की दीवार गिरने के बाद सोमवार शाम को 17 परिवारों को खाली कर मुंब्रा के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था.
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश, कोल्हापुर में NDRF की दो टीमें तैनात