Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में तटरक्षक बल के एक अधिकारी को यात्रा करते समय दिल का दौरा पड़ा. ऐसे उनकी जान बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही ने मुंबई के बिजी पुल पर वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी. इसके बाद अधिकारी को अस्पताल पहुंचाया गया. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तटरक्षक बल के अधिकारी प्रशांत रॉय सोमवार (13 मई) को अपने तीन सहयोगियों के साथ यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से वह गिर गए थे. हालांकि, समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.
उन्होंने बताया कि उनकी कार सांताक्रूज पश्चिम इलाके में वकोला पुल पर थी. ट्रैफिक पुलिस ने पहले अधिकारी की पहचान नौसेना से संबंधित के रूप में की थी, लेकिन बाद में यह स्पष्ट किया गया कि वह तटरक्षक बल से जुड़े हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रशांत रॉय के सहकर्मियों ने वकोला यातायात प्रभाग के ऑन-ड्यूटी कांस्टेबल श्रीकांत नवले को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद उन्होंने कुछ देर के लिए यातायात रोक दिया.
पांच मिनट में पहुंचाया हॉस्पिटल
श्रीकांत नवले ने अपने दोपहिया वाहन से मार्ग से अन्य गाड़ियों को हटवाते हुए लगभग पांच मिनट के अंदर तटरक्षक बल के अधिकारी को पास के नगर निकाय द्वारा संचालित वी.एन.देसाई अस्पताल ले गए. श्रीकांत नवले ने बताया कि अधिकारी अपनी कार से पवई से वर्ली की ओर जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े.
श्रीकांत नवले ने आगे बताया कि उस दिन रास्ते पर अति विशिष्ट लोगों की आवाजाही थी, इसलिए वहां से गाड़ियों को हटाना एक चुनौतीपूर्ण काम था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कुछ ही मिनट के अंदर अस्पताल ले जाया गया, जिससे उनकी जान बच गई.