No Mask No Entry: महाराष्ट्र के इन मंदिरों में अब बिना मास्क नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें ये नए नियम
Maharashtra Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही अलर्ट नजर आ रहे हैं. महाराष्ट्र के इन प्रमुख मंदिरों में अब मास्क को अनिवार्य (Mask Mandatory) कर दिया गया है.
Mask Mandatory in Temple: कोरोना वायरस ने इस वक्त चीन में तबाही मचा रखी है. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्यों की सरकार कोरोना को लेकर अब मीटिंग भी कर रही है. चीन में कोरोना के नए वेरियंट ने तबाही मचा रखी है. इस नए वेरिएंट के संदिग्ध मरीज अब भारत में भी पाए गए हैं. इसलिए देश की विभिन्न राज्य सरकारों को केंद्र सरकार द्वारा एहतियाती निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, इस पृष्ठभूमि में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोरोना महामारी के खिलाफ पहले कदम के तौर पर एक बार फिर कुछ खास नियम जारी किए गए हैं.
कोरोना को लेकर की ये अपील
दरअसल इस संबंध में राज्य सरकार के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी विशेष सावधानी बरती जा रही है. हालांकि, सबसे भीड़भाड़ वाली जगहों में से एक राज्य में पूजा स्थल है. क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर राज्य भर के स्कूली छात्रों की छुट्टियां हैं. इसलिए इस दौरान पूजा स्थलों पर पर्यटकों की अधिक भीड़ रहती है. इसलिए राज्य के कुछ महत्वपूर्ण मंदिर प्रशासनों द्वारा विशेष नियम जारी किए गए हैं.
त्र्यंबकेश्वर मंदिर में मास्क अनिवार्य
नासिक जिले के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में मास्क अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही सप्तश्रृंग निवासिनी देवी ट्रस्ट, सप्तशृंगद की ओर से वाणी के सप्तश्रृंगी किले में श्रद्धालुओं के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है और श्रद्धालुओं से भीड़ से बचने की अपील की गई है. साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जाधव ने शिरडी में वाणी और त्र्यंबकेश्वर की तरह साईंबाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क का इस्तेमाल करने और कोविड-19 बूस्टर डोज लेने की अपील की है.
अंबाबाई मंदिर में मास्क अनिवार्य
करवीर निवासिनी श्री अंबाबाई मंदिर में कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. इस बीच श्रद्धालुओं के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति ने यह फैसला लिया है. पुणे के आराध्य देव श्रीमंत दगडूशेठ गणपति देवस्थान के प्रशासन ने भी एक अहम फैसला लिया है. मंदिर प्रशासन ने अपील की है कि गणेश भक्त दर्शन के लिए आते समय मास्क का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: