Maharashtra: नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर HSC परीक्षा का पेपर ले जा रहे ट्रक में लगी आग
Maharashtra: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 12वीं कक्षा की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों को ले जा रहे ट्रक में बुधवार सुबह आग लग जाने से सभी प्रश्न पत्र जलकर खाक हो गए
Maharashtra: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में 12वीं कक्षा (HSC) की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के विभिन्न विषयों के प्रश्नपत्रों को ले जा रहे ट्रक में बुधवार सुबह आग लग जाने से सभी प्रश्न पत्र जलकर खाक हो गए. अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) के पुणे प्रभाग के प्रश्न पत्रों को मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र लाया जा रहा था, तभी ट्रक में आग लग गई.
राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं चार मार्च से शुरू होनी हैं. बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने कहा, ‘‘अहमदनगर जिले के संगमनेर घाट के पास 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र सेट ले जा रहे एक ट्रक में नासिक-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र वाली पेटियां नष्ट हो गईं और सड़क पर बिखर गईं.’’
अहमदनगर पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे हुई. उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जब ट्रक चल रहा था, तभी उसमें से धुआं निकलने लगा. चालक और उसमें सवार अन्य लोग ट्रक से कूद गए. जल्द ही ट्रक में आग लग गई और प्रश्न पत्र जल गए.’’ पाटिल ने बताया कि आग के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया.
यह भी पढ़ें
Sameer Wankhede: जालसाजी मामले को लेकर पुलिस के सामने पेश हुए समीर वानखेड़े, आठ घंटे चली पूछताछ
Nawab Malik Property: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे नवाब मलिक के पास है कितनी संपत्ति, यहां जानें