Pune News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में बचपन की सहेलियों और एक ही इलाके में रहने वाली दो 19 वर्षीय महिलाओं ने एक घंटे के अंतराल पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना महाराष्ट्र के हडपसर कस्बे (Hadapsar town) के शेवालवाड़ी इलाके में मंगलवार शाम को घटी.


एक की मौत की खबर सुनकर दूसरी दे दी जान
पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद गोकुले ने बताया कि दोनों में से एक महिला ने शाम करीब 6.30 बजे अपने चार मंजिला घर में अपने बेडरूम में कथित तौर पर फांसी लगा ली. पुलिस ने आग कहा कि जब मृतक के शव को एम्बुलेंस में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा था, उसकी दौरान उसकी बचपन की दोस्त ने करीब साढ़े सात बजे चार मंजिला इमारत की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. 


आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि उनमें से एक कॉमर्स की छात्र थी और दूसरी एनिमेशन का कोर्स कर रही थी. पुलिस को दोनों में से किसी के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसके अलावा दोनों ने आत्महत्या क्यों की, इसके कारणों का भी पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है.


IIT-हैदराबाद के छात्र ने की आत्महत्या
वहीं एक अन्य मामले में आईआईटी हैदराबाद के एम टेक के एक 22 वर्षीय छात्र ने नौकरी न मिलने की वजह से आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जी राहुल के रूप में हुई है. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने नौकरी न मिलने को आत्महत्या कारण बताया है.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: पीएम मोदी और सीएम शिंदे के बीच हुई फोन पर बात, जानें महाराष्ट्र के किस मुद्दे पर हुई चर्चा


Lumpy Virus: महाराष्ट्र में बढ़ने लगा लंपी वायरस का खतरा, प्रशासन ने नांदेड़ में पशु बाजार पर लगाई रोक