मुंबई में ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, ज्वेलर्स से मारपीट कर लूटे 2 करोड़ के गहने और कैश
Mumbai Crime News: पुलिस का कहना है कि चोरी की गई चीजों में 1.91 करोड़ रुपये की कीमत के 2,458 ग्राम सोने के जेवर, 1.77 लाख रुपये कीमत के 2,200 ग्राम चांदी के जेवर, 15000 रुपये नकद शामिल है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुंबई के ऑर्थर रोड इलाके के सात रास्ता स्थित ऋषभ ज्वेलर्स में दिन-दहाड़े डकैती डालने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है. झांसी के चिरगांव निवासी संतोष कुमार को आग्रीपाडा पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी विनोद पाल को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 10 जनवरी तक उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. बता दें मुंबई में सात रास्ता इलाके में स्थित ऋषभ ज्वेलर्स में दो अज्ञात लोग ग्राहक बनकर घुसे और बंदूक की नोक पर दिन दहाड़े करोड़ों के सोने- चांदी के गहने, 15 हजार कैश और एक वाई-फाई राउटर लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दुकान के मालिक भवरलाल जैन और कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.
CCTV से मिले अहम सुराग
इसके बाद उन्होंने उन्हें रस्सी से बांध दिया और शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. वहीं इस घटना के बाद शिकायत मिलने पर मुंबई की आग्रीपाड़ा पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और उन्हें पकड़ने के लिए 5-6 टीमें बनाई. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किया गया, जिससे कई अहम सुराग मिले.
लूटे करोड़ों के जेवर
पुलिस का कहना है कि चोरी की गई चीजों में 1.91 करोड़ रुपये की कीमत के 2,458 ग्राम सोने के जेवर, 1.77 लाख रुपये कीमत के 2,200 ग्राम चांदी के जेवर, 15000 रुपये नकद और एक वाई-फाई राउटर शामिल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कुछ सोना और चांदी बरामद किया. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या इस मामले में कोई और भी शामिल था या नहीं?
ये भी पढ़ें: एक नंबर की दो गाड़ियां, मुंबई के 'नटवरलाल' की कहानी जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग!