Maharashtra Naxalite: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद
Gadchiroli Naxalite Encounter: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक AK-47 और एक SLR हथियार बरामद किया है.
![Maharashtra Naxalite: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद Maharashtra Two Naxals killed in encounter with security forces in Gadchiroli official said Maharashtra Naxalite: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/14/bb7baa32a64b9a9b2793308e98b028e91702554993058359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gadchiroli Naxalite: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि, आज एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी पुलिस बलों पर तोड़फोड़ और घात लगाकर हमला करने और आदिवासियों की हत्या करने के इरादे से छत्तीसगढ़ के मोहल्ला मानपुर जिले के अंतिम चौकी गोडलवाही से लगभग 10 किमी दूर बोधिनटोला के पास छत्तीसगढ़ सीमा पर डेरा डाले हुए थी.
नक्सलियों ने की फायरिंग
एसपी नीलोत्पल के अनुसार, जब पुलिस दल इलाके की तलाशी ले रहे थे, तब नक्सलियों द्वारा उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसका पुलिस बलों ने जवाबी कार्रवाई की. करीब एक घंटे तक गोलीबारी चलती रही. इलाके की तलाशी में दो पुरुष नक्सली के शव बरामद हुए, जिनके पास एक AK47 और एक SLR हथियार था. उनमें से एक की पहचान मुख्य रूप से कसानसुर दलम के डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी के रूप में की गई है, जो जाम्बुलखेड़ा विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था, जिसमें 2019 में गढ़चिरौली पुलिस के 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. आगे की कार्रवाई और क्षेत्र की तलाशी जारी है.
अक्सर सामने आते रहते हैं ऐसे मामले
गढ़चिरौली जिला महाराष्ट्र राज्य के उत्तर-पूर्वी किनारे पर स्थित है और जिला महाराष्ट्र राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर स्थित है और इसकी सीमा तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से लगती है. गढ़चिरौली जिले में नक्सलवाद अत्यधिक प्रचलित है और बाद में इसे रेड कॉरिडोर के हिस्से के रूप में उजागर किया गया है, जिसका उपयोग भारत में उन क्षेत्रों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो नक्सलियों से त्रस्त हैं. इस जिले से अक्सर नक्सली हमले और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आती रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)