Maharashtra: सपा नेता अबू आजमी को धमकी देने के आरोप में दो गिरफ्तार, कॉल कर कहते थे ये बात
Maharashtra में सपा नेता अबू कासिम आजमी को धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपित पेशे से फेरीवाले हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अबू आसिम आजमी (Abu Asim Azmi) को अलग-अलग धमकी भरे कॉल करने के आरोप में कोलाबा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि दो लोगों, भाऊसाहेब सोनवणे (40) और तानाजी येवते (32) को नासिक और पुणे से गिरफ्तार किया गया. दरअसल वे आजमी से नाखुश थे क्योंकि उन्होंने औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव करने के पूर्व महा विकास अघाड़ी सरकार के फैसले का विरोध किया था. दोनों आरोपित पेशे से फेरीवाले हैं.
आजमी के पीए को मिले थे कॉल
पुलिस ने बताया कि सोनवणे ने रविवार को सबसे पहले आजमी का नंबर डायल किया. आजमी के पीए कमल हुसैन ने कॉल का जवाब दिया. सोनवणे ने उनसे कहा कि वह आजमी से बात करना चाहते हैं, जब पीए ने आजमी को फोन देने से मना कर दिया तो आरोपी ने विधायक को गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. जब हुसैन कोलाबा पुलिस स्टेशन में धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज करा रहे थे, तो उन्हें एक और कॉल आया. अधिकारी ने कहा कि इस बार कॉल येवेट ने किया था, जो पुणे में रहता है. उसने आजमी को औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के खिलाफ बोलने से धमकाया और चेतावनी दी.
Mumbai News: भारी बारिश से मुंबई को हुआ बड़ा फायदा, पानी सप्लाई करने वाली झीलों में बढ़ा पानी
इंटरनेट से निकाला था फोन नंबर
हुसैन की शिकायत के आधार पर आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया था. हमने कॉल डेटा रिकॉर्ड को स्कैन करना शुरू कर दिया और सोनावणे नासिक के निफाड में स्थित था. एक टीम ने मंगलवार को उसे पकड़ लिया. अधिकारी ने कहा कि येवते को पुणे में खोजा गया और बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बकौल द इंडियन एक्सप्रेस, पुलिस ने कहा कि दोनों एक दूसरे से जुड़े नहीं हैं. अधिकारी ने कहा कि उनका आजमी को मारने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन दोनों इस बात से नाराज थे कि आजमी ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने इंटरनेट से उसका नंबर लिया और उन्हें धमकी दी.
Maharashtra News: शिवसेना के उद्धव खेमे को एक और बड़ा झटका, नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने उठाया ये कदम