Navi Mumbai News: महाराष्ट्र के दो पुलिस कान्स्टेबलों मनोहर पाटिल और किशोर कारडिले की ईमानदारी की आज चारों ओर चर्चा हो रही है. इन दोनों कान्स्टेबलों ने जो किया ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है, यही वजह है कि आज ये दोनों कान्स्टेबल चर्चा में हैं. दोनों पुलिस कान्स्टेबलों को सड़क हादसे में मारे गए दंपति के स्कूटर से 4  लाख रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने उसके परिजनों को लौटा दिया.


क्या था मामला


दरअसल बीट कान्स्टेबल  मनोहर पाटिल और किशोर कारडिले को सड़क हादसे में मारे गए दंपति के पास से 4 लाख रुपये मिले थे, इस राशि को उन्होंने मंगलवार को पुलिस स्टेशन में जमा करा दिया. इसके बाद इस राशि को  पीड़ित के बेटे को दे दिया गया. इसके लिए इन दोनों पुलिस कान्स्टेबलों की खूब सराहना की जा रही है. यही नहीं अपनी इस ईमानदारी के लिए इन दोनों पुलिस वालों को सम्मानित भी किया गया.


पुलिसकर्मियों को मृतक दंपति के स्कूटर से मिले थे चार लाख रुपये


मृतक एक वरिष्ठ नागरिक दंपति था, जो हज यात्रा के लिए पैसे निकाल कर घर लौट रहे थे. 12 मई को उसी दौरान दोनों मुंब्रा-पनवेल मार्ग पर एक घातक एक्सिडेंट का शिकार हो गए, जिससे उनकी मौत हो गयी. पाटिल और कारडिले उस दौरान ड्यूटी पर थे, उन्हें एक्सिडेंट के बारे में वायरलेस पर खबर मिली, जिसके बाद वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे. दोनों पुलिसकर्मी जब उनकी पहचान के लिए उनके कागजों की तलाश कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें उनके स्कूटर में भारी मात्रा में कैश मिला. दोनों ने उस राशि को मृतक के परिजनों को लौटा दिया. मृतक की राशि को सुरक्षित रखने और उसे उनके परिजनों को लौटाने के लिए दोनों कान्स्टेबल की खूब प्रशंसा हो रही है. डीसीपी शिवराज पाटिल (जोन-2) ने कान्स्टेबल पाटिल व कारडिले का विशेष धन्यवाद किया.


आरोपी कंटेनर संचालक गिरफ्तार


दरअस्ल दंपति का स्कूटर स्पीडब्रेकर से टकराने के बाद फिसलकर गया था, इसके तुरंत बाद पीछे से आने वाले एक कंटेनर ने स्कूटर को रौंद दिया, जिसमें दंपति की मौत हो गयी. कंटेनर संचालक को तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Devendra Fadnavis ने किया बड़ा दावा, बोले हमारे प्रयासों से महाराष्ट्र में फिर शुरू हुई बैलगाड़ी दौड़


Mumbai News: दुकानों में मराठी भाषा में लिखे साइन बोर्ड का सर्वे करेगी BMC, नियम के उल्लंघन पर होगा एक्शन