Chhatrapati Sambhaji Nagar Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhaji Nagar) शहर में शुक्रवार की रात दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां दो युवकों ने वित्त सेवा के कार्यालय में लूटपाट की नीयत घुसे और फायरिंग कर दी. दिलचस्प बात यह है कि लुटेरे युवकों के पहला राउंड फायर करने के बाद ही उनकी पिस्टल की स्प्रिंग टूट गई. जिससे वो दूसरा राउंड फायर नहीं कर सके.
इसके बाद दोनों आरोपी तीन जिंदा कारतूस स्प्रिंग सहित मौके पर छोड़कर भाग गए. ये घटना शुक्रवार रात 8.48 बजे सिडको एन-2 क्षेत्र के ठाकरेनगर में जयभवानी पेट्रोल पंप के पीछे शुभम फाइनेंस और मल्टीसर्विसेज कार्यालय में हुई. इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है.
पिस्टल की स्प्रिंग टूटी
दरअसल, जयभवानी पेट्रोल पंप के पीछे रोड पर विलास राठौड़ का शुभम फाइनेंस एंड मल्टीसर्विसेज नाम से ऑफिस है. इस ऑफिस में शुक्रवार की रात दो युवक पेट्रोल पंप से पैदल ही आए. उनमें से एक ऑफिस में घुस गया और दूसरा बाहर इंतजार करने लगा. ऑफिस में घुसे युवक ने पिस्टल निकाली और सीधे विलास राठौड़ को गोली मार दी. लेकिन गनीमत रही कि गोली उनको नहीं प्रिंटर में लगी. अचानक हुई फायरिंग से विलास घबरा गए. इसी बीच लुटेरे युवक ने फायरिंग कर ऑफिस के गल्ले से दो सौ रुपये निकाल लिए. इसके बाद विलास को और पैसों की मांग की. साथ ही जब उसने दूसरा राउंड फायर करने का प्रयास किया, तो पिस्टल की स्प्रिंग टूट गई.
इसके बाद स्प्रिंग समेत तीन जिंदा कारतूस ऑफिस के सामने गिर गए. एक तरफ जहां यह सारा बवाल चल रहा था, वहीं दूसरे साथी ने ऑफिस के सामने एक कार के शीशे तोड़ दिए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक ठाकरे नगर की ओर भाग गया और दूसरा कार में बैठकर फरार हो गया.
लुटेरों की तलाश जारी
ऑफिस में लुटेरों के हंगामे के बाद विलास राठौड़ ने तुरंत कॉल कर पुलिस को गोली चलने की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बता दें पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमों का गठन किया है और लुटेरों की तलाश जारी है.