Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस में राहुल गांधी को लेकर दो मत, पार्टी नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को नहीं मंजूर है ये बात
Maharashtra Congress News: महाराष्ट्र कांग्रेस में राहुल गांधी के निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने को लेकर 2 मत दिखाई दे रहे हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को ही मंजूर नहीं है.
Maharashtra News: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी को निर्विरोध चुनने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपना विरोध जताया है. बता दें कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने जाएं, ऐसा महाराष्ट्र कांग्रेस की बैठक में प्रस्ताव मंजूर हुआ था. प्रस्ताव पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने रखा था, जिसे सभागार में मौजूद सभी लोगों ने हाथ ऊपर कर समर्थन दिया, लेकिन जानकारी के मुताबिक पृथ्वीराज चव्हाण ने उस वक्त हाथ ऊपर नहीं किया था. पृथ्वीराज चव्हाण जी 23 गुट के नेता में से एक नेता है. कांग्रेस पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिले यह जी-20 नेताओं की प्रमुख मांग है.
अशोक गहलोत को लेकर चर्चा तेज
इस बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होने वाली है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि पार्टी में अभी तक अध्यक्ष पद को लेकर एक राय नहीं बन पाई है. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चर्चा तेज है और उनके चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी पार्टी के शीर्ष पद के लिए उनकी पहली पसंद हैं. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद के नामांकन के बजाय राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश में लगे हैं.
24 से 30 सितंबर तक नामांकन
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी. नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर है. अध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक प्रत्याशी होने की स्थिति में 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.
Mumbai Crime News:मुंबई से चोरी हुआ ऑटो प्रयागराज में मिला, ई चालान मैसेज ने ऐसे खोला राज