Maharashtra News: आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन है. आज ठाकरे 62 वर्ष के हो जाएंगे. हालांकि इस बार महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से गुलदस्ते के बजाए खास उपहार की मांग की है.  ठाकरे ने कहा है कि इस बार उन्हें अपने जन्मदिन पर गुलदस्ता नहीं चाहिए, लेकिन शिवसेना कार्यकर्ताओं से हलफनामा चाहिए कि वे पार्टी पर भरोसा करते हैं और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के सदस्य के रूप में जोड़ेंगे.


पार्टी में बगावत के बाद शिवसैनिकों से मांगा उनका भरोसा


दरअसल पार्टी कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों से इस तरह की मांग का इस बार एक वाजिब कारण साफ दिखाई पड़ रहा है क्योंकि कुछ दिनों पहले पार्टी में हुई बगावत के बाद शिवसेना दो धड़ों में बंट गई थी और आज स्थिति ये है कि उद्धव ठाकरे कुछ विधायकों की बगावत के बाद सीएम की कुर्सी गंवा चुके हैं. पार्टी में दोबारा ऐसा न हो इसलिए सीएम ने कार्यकर्ताओं और शिवसैनिकों से ऐसी मांग की है.


बीजेपी और राज ठाकरे पर साधा निशाना


हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा था कि पार्टी में पिछले विद्रोहों के विपरीत इस बार विद्रोह का उद्देश्य शिवसेना को खत्म करना था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि शिवसेना हिंदुत्व के लिए राजनीति में लिप्त है, जबकि बीजेपी अपने राजनीतिक हितों के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है. उन्होंने बिना नाम लिए अपने चचेरे भाई और मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर भी निशाना साधा, जिन्होंने कथित तौर पर कहा था कि यदि जरूरत पड़ी तो वह शिवसेना के 40 बागी विधायकों को अपनी पार्टी में विलय करने की अनुमति देने पर विचार करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने कहा- बागी नेता ‘सड़े पत्तों’ की तरह, जिन्हें झड़ ही जाना चाहिए, फडनवीस ने किया तंज


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की दिलचस्प सियासी तस्वीर! बाल ठाकरे की बहू ने CM शिंदे से की मुलाकात, कह दी ये बात