Mumbai News: शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को लेकर जो एक बात बार बार कही जा रही है कि ये शिवसेना का सीएम हैं, जो गलत है. शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये जो कल हुआ, मैं पहले ही अमित शाह से कह रहा था कि ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री हो, वही हुआ. 


तो नहीं होता एमवीए का जन्म
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह पहले ही अगर ऐसा करते तो महा विकास अघाड़ी का जन्म ही नहीं होता. जिस तरह से सरकार बनी है और एक तथाकथित शिवसेना कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया गया है, मैंने अमित शाह से यही कहा था. ये सम्मानपूर्वक किया जा सकता था. शिवसेना आधिकारिक तौर पर उस समय आपके साथ थी, लेकिन यह मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) शिवसेना के नहीं हैं. 


मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर न निकालें
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने नई सरकार से अपील करते हुए कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो. मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें. मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें.


महाराष्ट्र को मेरे दिल से कोई नहीं निकाल सकता 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र मेरे दिल में है और उसे कोई मेरे दिल से नहीं निकाल सकता. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं. लेकिन अगर इन पर लोगों का भरोसा नहीं रहा तो क्या होगा. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान नई सरकार को बधाई भी दी. लेकिन साथ में ये भी कहा कि, महाराष्ट्र को बर्बाद ना करें. 


जो हुआ सोची समझी साजिश के तहत हुआ
ठाकरे ने कहा कि मेरी पीठ में किस तरह से खंजर घोंपा गया यह सभी ने देखा. यदि बीजेपी ने मुझे दिया गया वचन निभाया होता तो कम से कम ढाई साल तक तो उनका अपना सीएम रहता. जो कुछ भी हुआ वह पहले से तय था, लेकिन मैं महाराष्ट्र की जनता का आभारी हूं और वचन देता हूं कि मैं कभी सत्ता के लिए गद्दारी नहीं करूंगा.सत्ता आती जाती रहेगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Politics: बीजेपी के दफ्तर पर होने वाले जश्न में शामिल नहीं होंगे देवेंद्र फडणवीस, जानें- क्या है वजह?


Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे के सीएम बनने पर चौंक गए शरद पवार, कहा- इसकी कल्पना नहीं की थी