Maharashtra News: शिवसेना नेता (Shiv Sena) और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) का दौरा क‍िया था. उन्होंने कश्‍मीरी पंड‍ितों (Kashmiri Pandit) से भी मुलाकात की थी. इस दौरान कश्‍मीरी पंड‍ितों ने बालासाहेब ठाकरे के नाम के खूब नारे भी लगाए थे. जिसको लेकर अब एक कार्यक्रम में बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि जम्मू में कश्मीरी पंडितों के बच्चे सड़क पर है. वहां के कश्मीरी पंडित जिनकी सरकारी नौकरी है वो अपनी पोस्टिंग चाहते है सरकार से उनकी ये मांग पूरी नहीं हो रही है.


कश्मीरी पंडितों से मिलने जम्मू जा सकते है उद्धव ठाकरे
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी उद्धव ठाकरे से बात हो गई है. शायद वो बहुत जल्द कश्मीरी पंडितों से मिलने के लिए जम्मू जा सकते है. वही आपको बता दें कि जम्मू में प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडितों से मिलने के बाद संजय राउत ने कहा था कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के मुद्दों का समाधान करने में विफल रही है. आतंकवादियों की ओर से कश्मीरी पंडितों को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. जिसकी वजह से कश्मीरी पंडित घाटी से जम्मू ट्रांसफर किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार कर्मचारियों को मौत की घाटी में वापस क्यों भेजना चाह रही है. 


संजय राउत ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर भी BJP को घेरा
राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा कश्‍मीरी पंड‍ित (Kashmiri Pandit)  लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर आवाज उठा रहे हैं. लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार उनकी सुरक्षा की अनदेखी कर रही है. कश्‍मीरी पंड‍ितों को लगातार टारगेट की‍ल‍िंग (Target Killing) का शिकार बनाया जा रहा है. राउत ने कहा था कि कश्मीरी पंडित कर्मचारियों का मुद्दा संसद में गूंजेगा. हम अन्य राजनीतिक दलों को इसमें शामिल करके मुद्दे पर चर्चा करेंगे. आतंकवादियों द्वारा राहुल भट की हत्या के बाद घाटी छोड़ने वाले अधिकांश कश्मीरी पंडित कर्मचारी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है. 


यह भी पढ़ें: Thane: ठाणे में हैवानियत की सारी हदें पार! पड़ोसी की तीन साल की बेटी से रेप और हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार