Sandipan Bhumre on Shiv Sena MLA: महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena) की फूट अभी थमने का नाम नहीं ले रही है. अब महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र के मंत्री संदीपन भूमरे (Sandipan Bhumre) ने सोमवार दावा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे  (Uddhav Thackeray) गुट के “दो-तीन” विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट में शामिल हो सकते हैं. भूमरे ने abp न्यूज़ के सहयोगी चैनल abp माझा से बात करते हुए हालांकि उनके नाम बताने से इनकार कर दिया, जिनके शिंदे के साथ आने की संभावना है.


इसके साथ ही प्रदेश के रोजगार गारंटी मंत्री ने कहा, “उद्धव ठाकरे गुट के दो-तीन विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. मैं उनके नाम नहीं बताउंगा, लेकिन इतना कह सकता हूं कि वे कोंकण और मराठवाड़ा क्षेत्र से हैं.”  उन्होंने यह दावा भी किया कि एक या दो को छोड़कर शिवसेना की जिला इकाइयों के सभी प्रमुख शिंदे गुट के संपर्क में हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं.


Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश चतुर्थी से पहले 'लालबाग के राजा' की पहली झलक, देखें वीडियो


ठाकरे गुट के विधायक ने सीएम शिंदे से की मुलाकात


वहीं भूमरे ने कहा कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे गुट के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और जल्द ही सीएम एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होंगे. इतना ही नहीं 10-12 विधायकों में से एक ने दूसरे दिन सीएम शिंदे और मुझसे मुलाकात की और उन्होंने कहा कि कैसे शामिल हों.  बता दें कि पांच बार के विधायक रहे संदीपन भूमरे एमवीए सरकार में भी रोजगार गारंटी और बागवानी मंत्री थे. कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भूमरे शनिवार को पहली बार पैठण शहर में जनसभा की. इस दौरान उनके कार्यक्रम की तैयारियां भी की गईं, लेकिन शिव सैनिकों ने मुंह मोड़ लिया. इस दौरान इस कार्यक्रम में कुछ कार्यकर्ता बैठे थे.


Shiv Sena Dussehra Rally: उद्धव ठाकरे बोले- शिवाजी पार्क में होगी शिवसेना की दशहरा रैली, इजाजत मिलेगी या नहीं...पता नहीं