Maharashtra Politics: HSC पेपर लीक पर उद्धव गुट का तंज, 'महाराष्ट्र में अवैध तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण करने का चलन हुआ शुरू'
Maharashtra News: उद्धव नीत शिवसेना ने पूछा कि असल दोषियों से पूछताछ कब होगी. सामना ने लिखा कि जब अक्षम सरकार हो, गैर-गंभीर शिक्षा मंत्री हों और लचर प्रशासन हो, तो राज्य में प्रश्नपत्र लीक होंगे ही.
![Maharashtra Politics: HSC पेपर लीक पर उद्धव गुट का तंज, 'महाराष्ट्र में अवैध तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण करने का चलन हुआ शुरू' maharashtra Uddhav Thackeray group Saamana on HSC paper leak and CM Eknath Shinde government in mumbai Maharashtra Politics: HSC पेपर लीक पर उद्धव गुट का तंज, 'महाराष्ट्र में अवैध तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण करने का चलन हुआ शुरू'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/494f1254040fffbd86b006b548fc7cd91678280617340561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra HSC Paper Leak: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने उच्च माध्यमिक विद्यालय (एचएससी) परीक्षा के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामले में बुधवार को महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत शिवसेना ने कहा कि राज्य में अवैध तरीके से परीक्षाएं उत्तीर्ण करने का नया चलन शुरू हो गया है. शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में लिखा गया है कि न्यायपालिका से लेकर चुनाव आयोग तक सभी परिणाम लीक हो गये हैं. उसका परोक्ष इशारा शिवसेना नाम और धनुष बाण चुनाव चिह्न मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाले प्रतिद्वंद्वी खेमे को आवंटित करने के निर्वाचन आयोग के फैसले की ओर था.
राज्य सरकार पर लगाये आरोप
इसमें लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ नेताओं की डिग्रियों को लेकर सवाल उठे हैं. उसने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में नयी सरकार आने के बाद से अवैध तरीके से परीक्षाएं उत्तीर्ण करने का चलन शुरू हो गया है. उद्धव नीत शिवसेना ने पूछा कि असल दोषियों से पूछताछ कब होगी. सामना ने लिखा कि जब अक्षम सरकार हो, गैर-गंभीर शिक्षा मंत्री हों और लचर प्रशासन हो, तो राज्य में प्रश्नपत्र लीक तो होंगे ही. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एचएससी का गणित का प्रश्नपत्र लीक होने और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद बुलढाना जिले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी.
बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में 12वीं के गणित विषय का पेपर परीक्षा से 30 मिनट पहले लीक हो गया था. इस मामले में पुलिस को संदिग्ध को हिरासत में लिया था. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों पर केस भी दर्ज किया था. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने बताया था कि इसकी जांच पड़ताल का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया था.
ये भी पढ़ें: Sanjay Raut: ED-CBI पर फिर संजय राउत ने केंंद्र सरकार को घेरा, बोले- 'इससे विरोधियों को किया जा रहा भयभीत'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)