(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: उद्धव गुट की शिवसेना की बढ़ सकती है मुश्किलें, इस मामले में EOW ने शुरू की जांच
Shiv Sena UBT Investigation: उद्धव गुट की शिवसेना पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. शिंदे गुट की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस की EOW ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है. 50 करोड़ फंड के मामले में EOW ने अपनी जांच शुरू कर दी है. शिवसेना (शिंदे गुट) ने मुंबई पुलिस की EOW में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के खिलाफ शिकायत की थी कि इलेक्शन कमीशन द्वारा उन्हें असली शिवसेना घोषित करने के बावजूद भी पार्टी फंड से तकरीबन 50 करोड रुपए शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे पार्टी द्वारा निकाले गए थे.
EOW ने शुरू की जांच
अब इस मामले मे EOW ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जिस बैंक अकाउंट से यह पैसे निकाले गए थे उससे कौन यह अकाउंट ऑपरेट करता है और किसने पैसे निकाले इसकी जानकारी मांगी है. साथ ही बैंक के अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है. इतना ही नहीं ईओडब्ल्यू ने इनकम टैक्स को भी पत्र लिखकर यह जानकारी मांगी है कि शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी का टैक्स इलेक्शन कमिशन का निर्णय आने के दिन के बाद से कौन भर रहा है. इलेक्शन कमिशन ने फरवरी 2023 में एकनाथ शिंदे कि शिवसेना को असली शिवसेना घोषित किया था और धनुष्याबन का निशान भी उन्हीं को दे दिया गया था.
Economic Offences Wing (EOW) begins probe after Shiv Sena (Eknath Shinde faction) complained against Shiv Sena (UBT faction) that Shiv Sena (UBT faction) withdrew Rs 50 crores from party fund even after the Election Commission declared Shinde faction as the real Shiv Sena. EOW…
— ANI (@ANI) February 27, 2024
पिछले महीने, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर से मुलाकात कर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना यूबीटी पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया है कि यूबीटी गुट पार्टी के पैन और टैन विवरण का दुरुपयोग कर रहा है और धोखाधड़ी से शिवसेना के टीडीएस और आयकर रिटर्न दाखिल कर रहा है.
ये भी पढ़ें: MVA Meeting: महाविकास अघाड़ी में बैठक की तारीख को लेकर असमंजस? प्रकाश अंबेडकर बोले- 'हम अगले दिन...'