Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने फाड़े सांसद नवनीत राणा के पोस्टर, इसके बाद जो हुआ...
Uddhav Thackeray: MP नवनीत राणा के अमरावती दौरे से पहले उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर हटा दिए हैं. इसके बाद हुआ यूं कि युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी ठाकरे के पोस्टर फाड़ दिए.
![Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने फाड़े सांसद नवनीत राणा के पोस्टर, इसके बाद जो हुआ... Maharashtra Uddhav Thackeray Supporters Pull Down MP Navneet Rana and his husband Posters Ahead Of Amravati Visit Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने फाड़े सांसद नवनीत राणा के पोस्टर, इसके बाद जो हुआ...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/d7df9481c65e8d1b6f0cba71bc7b27e31688974112330359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे की विदर्भ यात्रा से पहले महाराष्ट्र के अमरावती में स्थानीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के पोस्टर हटा दिए. रविवार से ठाकरे विदर्भ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. राणा दंपति ने कहा था कि वे यहां गर्ल्स हाईस्कूल चौराहे पर सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और उनके समर्थकों ने इसकी सूचना देने के लिए पोस्टर भी लगाए थे.
महाराष्ट्र में 'पोस्टर फाड़ राजनीति'
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पिछले साल अप्रैल में तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किए जाने बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. जवाबी कार्रवाई में, रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौराहे और सरकारी गेस्ट हाउस के पास शिवसेना (यूबीटी) द्वारा लगाए गए ठाकरे के पोस्टर फाड़ दिए, जहां पूर्व सीएम रात भर रह रहे हैं.
उद्धव ठाकरे दो दिवसीय विदर्भ दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वाशिम-यवतमाल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पोहरादेवी के भी दर्शन किये. इस बार ठाकरे ने शिंदे-बीजेपी-पवार पर निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे आज शाम अमरावती जाएंगे.
अमरावती शहर के गर्ल्स हाई स्कूल चौक पर राणा दंपत्ति के बैनर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है कि वे कल हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. जिस स्थान पर कल हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा, वहां से कुछ दूरी पर उद्धव ठाकरे कार्यकर्ताओं की संवाद सभा करेंगे. तो अब इस बैनर लड़ाई पर विवाद बढ़ गया है और उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने इन बैनरों को फाड़ दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)