Tunisha Suicide Case: तुनिषा की मां से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, शीजान को लेकर कही ये बात
Tunisha Sharma: मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने सबको चौंका दिया है. आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिषा की मां से मुलाकात की है और शीजान को कड़ी सजा दिलाने का आश्वाशन दिया है.
![Tunisha Suicide Case: तुनिषा की मां से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, शीजान को लेकर कही ये बात Maharashtra Union Minister Ramdas Athawale met late actress Tunisha Sharma mother said this about Sheejan Tunisha Suicide Case: तुनिषा की मां से मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, शीजान को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/d69b8b5308cdacf7411fe88aef2206301672306358487359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma Death: मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. एक्ट्रेस तुनिषा की मौत के बाद से हर कोई सदमे में है. बेटी की मौत के बाद से तुनिषा की मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस बीच आज केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने तुनिषा की मां और उनके परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की है.
क्या बोले रामदास अठावले?
इस दौरान रामदास अठावले ने कहा कि, तुनिषा की माता जी से बात हुई है. इस मामले पर मैंने भी आश्वासन दिया है कि हम आपके साथ हैं. अठावले ने तुनिषा शर्मा के कोस्टार शीजान को लेकर कहा कि, उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए. इस मामले पर उन्होंने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात करने की बात कही है. उन्होंने कहा, 'माता जी ने कहा मैं बेसहारा हो गई हूं बेटी पर डिपेंड थी. अठावले ने कहा कि, पार्टी फंड से हम 3 लाख रूपये देंगे. तीन महीने की पहचान में ऐसा हादसा हुआ है. जब दूसरी लड़की के साथ उनका प्यार था तो इनको धोखा नहीं देना चाहिए.
तुनिषा की मां का बयान
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, एक मीडिया बयान में, वनिता ने साझा किया कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया. उन्होंने कहा, “पहले, उसने यह कहकर उसके साथ संबंध बनाए कि वह उससे शादी करेगा और बाद में उससे संबंध तोड़ लिया. वह पहले से ही एक अन्य महिला के साथ जुड़ा हुआ था और फिर भी तुनिषा के साथ संबंध बना लिया और तीन से चार महीने तक उसका इस्तेमाल किया. उसे इसके लिए दंडित किया जाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)