Solapur News: लोगों में शराब की लत को छुड़ाने के लिए महाराष्ट्र की एक पंचायत ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जिसके तहत शराब छोड़ने वाले व्यक्ति के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.  यही नहीं शराब के आदी कई लोग इस मुहीम का हिस्सा भी बनने जा रहे हैं और 15 अगस्त यानी आज  अपने-अपने गांव के सामने हमेशा के लिए शराब छोड़ने का संकल्प लेने जा रहे हैं.


100 से अधिक गांव में शुरू की गई पहल
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले की करमाला पंचायत समिति ने तहसील के 100 से अधिक गांवों में लोगों को शराब के सेवन से रोकने के लिए गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर यह पहल शुरू की है. इस पहल को 'शराब पीना बंद करो और बच्चों के लिए छात्रवृत्ति पाओ' नाम दिया गया है.


कब और कैसे मिलेगी छात्रवृत्ति
खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने इस मुहीम को लेकर कहा कि, जो व्यक्ति शराब छोड़ने के संकल्प का कड़ाई से पालन करेगा उसके बच्चों को अब से ठीक एक साल बाद यानी 15 अगस्त 2023 को छात्रवृत्ति दी जाएगी और शराब छोड़ने वाले ऐसे लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.


मुहीम को लेकर ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह
इस मुहीम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है. मोहन कोपनर नामक एक ग्रामीन ने इसको लेकर कहा, 'मैं एक खेतीहर मजदूर हूं और मेरा एक बेटा और दो बेटियां हैं. मैं कई सालों से शराब पी रहा हूं. ग्राम सभा में जब इस योजना के बारे में बताया जा रहा था तो मैंने अपने बच्चों के लिए शराब छोड़ने की इच्छा व्यक्त की ताकि मेरे बच्चों को भी छात्रवृत्ति मिल सके. मेरा परिवार मेरे फैसले से बहुत खुश है.'


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: NCB अधिकारी समीर वानखेडे ने नवाब मलिक पर किया केस, एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाईं


Maharashtra News: महाराष्ट्र में अब सरकारी कर्मचारी फोन पर हैलो नहीं, 'वंदे मातरम' बोलेंगे, मंत्री मुनगंटीवार का फैसला