Maharashtra University Exams 2022 To Be Conducted In Offline Mode: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने अंतत: यूनिवर्सिटी एग्जाम्स (Maharashtra University Exams 2022) को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. महाराष्ट्र स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत (Uday Samant) ने साफ कर दिया कि यहां की सभी यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं केवल ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही छात्रों की ऑनलाइन एग्जाम्स की मांग को सिरे से खारिज कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि जब सभी कोविड नियम हटा लिए गए हैं तो केवल परीक्षाएं ही ऑनलाइन कराके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं. वहीं छात्रों का तर्क था कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए.


एक राय से हुआ फैसला –


उदय सामंत ने इस बाबत महाराष्ट्र की सभी यूनिवर्सिटीज के वीसी के साथ मीटिंग की और एक मत से ये फैसला लिया गया कि परीक्षाएं ऑफलाइन ही होनी चाहिए. हालांकि छात्र दो साल बाद ऑफलाइन परीक्षाएं दे रहें हैं इसलिए उन्हें कुछ छूट दी जाएंगी.


मिलेंगी ये छूट -



  • महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि हर पेपर में छात्रों को 30 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा क्योंकि ऑनलाइन पेपर देने से उनकी राइटिंग प्रैक्टिस में कमी आई होगी.

  • इसके साथ ही सभी यूनिवर्सिटीज अपने छात्रों को क्वैश्चन बैंक उपलब्ध कराएंगी ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी में मदद मिले.

  • हर पेपर के बीच में कम से कम दो दिन का गैप दिया गया है ताकि छात्रों को रिवीजन का मौका ठीक से मिले.

  • गर्मी के हालात पर भी विचार किया गया है इसलिए परीक्षाएं जून महीने में करायी जाएंगी जब मौसम में थोड़ा बदलाव हो जाएगा.

  • सरकार अब एमसीक्यू पैटर्न से परीक्षा कराने के पक्ष में नहीं है बल्कि सब्जेक्टिव पेपर ही छात्रों को देना होगा.


यह भी पढ़ें:


UPTET 2021-22: यूपीटीईटी से जुड़ी बड़ी खबर, रोका गया 20 हजार कैंडिडेट्स का रिजल्ट जानिए - क्या है वजह 


Chhattisgarh Board Exams 2022: जल्द जारी होंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट, अंतिम चरण में पहुंचा कॉपी जांचने का काम, जानें ताजा अपडेट