Maharashtra News: नवी मुंबई पुलिस ने मृतका द्वारा पहनी हुई सैंडल के दम पर उसकी हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है. इस महिला का शव 15 दिसंबर को पनवेल में गांधी नदी के किनारे मिला था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. मृतका की पहचान उर्वशी वैष्णव के रूप में हुई थी. जिस दिन महिला का शव मिला उसके परिवार ने उसी दिन नेरुल पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने 21 दिसंबर को एक जिम ट्रेनर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था.


सुराग के रूप में केवल एक सैंडल
इंडियन एक्सप्रेस डॉट काम के मुताबिक, जब स्थानीय पुलिस को महिला का शव मिला तो उसकी पहचान के लिए कोई सबूत नहीं था. इसके बाद पुलिस को पहले सुराग के रूप में एक चप्पल मिली जो लोकल ब्रांड की लग रही थी. पुलिस ने उस सैंडल को लेकर नवी मुंबई में ऐसी ही सैंडल बेचने वाली दुकानों पर जाकर पूछताछ की, आखिरकार पुलिस को वाशी में उस दुकान का पता लगा जिसने एक सप्ताह पहले ऐसे ही सैंडल बेचे थे. जब पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी खंगाला तो उसमें पाया गया कि मृतक महिला ने एक हट्टे-कट्टे शख्स के साथ इन सैंडलों को खरीदा था.


सीसीटीवी के आधार पर हुई आरोपी की पहचान
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब नवी मुंबई क्राइम ब्रांच ने स्थानीय जिम में पूछताछ की तो पता चला कि वह शख्स घनसोलि में एक जिम ट्रेन है. बस फिर क्या था पुलिस ने उसके कॉल रिकॉर्ड का डेटा खंगाला तो पता चला कि वह शख्स हत्या के दिन उस जगह मौजूद था जहां उस महिला का शव मिला.


शख्स की पहचान 36 वर्षीय रियास खान के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. जांच में पता चला कि खान कुछ सालों पहले उर्वशी से एक बार में मिला था, जहां वह काम करती थी. उसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और दोनों में प्रेम हो गया. इसके बाद उर्वशी ने खान से शादी करने को कहा. बता दें कि खान पहले ही दो  शादियां कर चुका है और उसे उसकी दूसरी बीवी से एक लड़की भी है, इसलिए खान उर्वशी से शादी नहीं करना चाहता था. इसको लेकर दोनों में आए दिन झगड़े होने लगे. आखिरकार खान ने उर्वशी को रास्ते से हटाने का फैसला किया और इसमें उसने अपने 28 वर्षीय दोस्त इस्माइल शेख की मदद ली, जो मुंबई के देवनार इलाके में रहता था.


इस तरह पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
इस प्रकार पूरे मामले की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने इस हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसंबर को खान ने उर्वशी को उसके कोपरखैरने स्थित घर से पिक किया और कहा कि वह उसे उसके ऑफिस छोड़ देगा. रास्ते में उसने स्माइल शेख को भी अपनी कार में बिठाया और दोनों ने कार में ही कथित तौर पर उसका गला घोंट दिया. इसके बाद वे पनवेल गए और उन्होंने उर्वशी की लाश को गांधी नदी के किनारे फेंक दिया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये. पूछताछ के दौरान ही पुलिस को महिला के बारे में जानकारी मिली, इसके बाद पुलिस ने महिला के परिवार से संपर्क किया.


यह भी पढ़ें: Dhananjay Munde Health Update: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे की हालत स्थिर, पसलियों में फ्रैक्चर और सिर पर चोट