Maharashtra Politics: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीतिक उठापटक के बीच हर दिन कोई ना कोई नया बदलाव देखने को मिलता रहा है. महाराष्ट्र की हर छोटी-बड़ी सियासी घटना का साक्षी रहा और मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास कहा जाने वाला बंगला वर्षा (Varsha Bungalow) एक बार फिर बदलाव का साक्षी बना है. अब वर्षा के मेनगेट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की नेमप्लेट लग चुकी है.
इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने खाली कर दिया था बंगला
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे ने वर्षा को खाली कर दिया था. वो ये सरकारी आवास छोड़कर 'मातोश्री' चले गए थे. अब वर्षा पर एकनाथ शिंदे की नेम प्लेट लगा दी गई है. हालांकि, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि इस बंगले में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कब शिफ्ट करेंगे. सुनहरे अक्षरों से तैयार की गई नेम प्लेट पर एकनाथ संभाजी शिंदे लिखा गया है और गेट के दूसरी तरफ बंगले के नाम वर्षा की प्लेट लगाई गई है. एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन वो अभी तक सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं हुए थे.
शिवसेना में अधिकारी की लड़ाई जारी
पिछले दिनों महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में बड़ी उठापटक देखने को मिली थी. शिवसेना में दोफाड़ के बाद ना सिर्फ प्रदेश की सरकार बदल गई थी बल्कि शिवसेना पर अधिकार की लड़ाई अब कोर्ट में लड़ी जा रही है. एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना पर दावा कर रहा है तो वहीं उद्धव ठाकरे गुट बागी विधायकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. साफ है महाराष्ट्र में शिवसेना का सियासी युद्ध अभी बाकी है.
Maharashtra Politics: शिंदे सरकार ने एक महीने में जारी किए 751 आदेश, अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं