MVA ने टिकट बांटने में की मुसलमानों की अनदेखी? प्रकाश आंबेडकर बोले- 'महाविकास अघाड़ी ने BJP की तरह...'
Prakash Ambedkar on MVA: वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा है. उन्होंने टिकट बांटने को लेकर MVA पर बड़ा आरोप लगाया है.
MVA Muslim Candidates: महाविकास अघाड़ी से गठबंधन तोड़ने के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने एकबार फिर MVA पर बड़ा हमला बोला है. VBA चीफ ने आरोप लगाया है कि महाविकास अघाड़ी ने एक भी मुस्लमान उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया है.
वंचित बहुजन अघाड़ी अध्यक्ष का बयान
प्रकाश आंबेडकर ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "आज भीम जयंती पर मैं एक मुद्दा उठाना चाहता हूं. एमवीए ने अभी तक एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है. अगर एमवीए को बीजेपी की तरह मुसलमानों को बाहर करना है, तो दोनों में क्या अंतर है? मुस्लिमों के बहिष्कार पर मुख्यधारा का मीडिया चुप क्यों है? महा विकास अघाड़ी को मुस्लिम वोट चाहिए, मुस्लिम उम्मीदवार नहीं."
On Bhim Jayanti today, I want a raise a point on inclusion and exclusion.
— Prakash Ambedkar (@Prksh_Ambedkar) April 14, 2024
The MVA has not nominated a single Muslim candidate yet.
If the MVA has to exclude Muslims like the BJP, then what is the difference between the two?
Why is the mainstream media silent on the exclusion… pic.twitter.com/pztAjM14HR
बीते दिनों आंबेडकर ने विपक्षी गठबंधन पर कम से कम 20 लोकसभा सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी के साथ 'मैच फिक्सिंग' करने का आरोप लगाया था. सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) के साथ गठबंधन टूटने और एमवीए के साथ वीबीए की बातचीत के बाद, आंबेडकर ने महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर निशाना साधा और उन पर कथित तौर पर 'गुप्त गठबंधन' बनाने का आरोप लगाया है.
आंबेडकर ने आगे कहा कि मराठा कोटा कार्यकर्ता मनोज जारंगे-पाटिल के आंदोलन का राज्य में लोकसभा चुनाव पर और महाराष्ट्र के ओबीसी मतदाताओं पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.
आंबेडकर ने एक बयान में कहा, “यह एक अप्रत्याशित चुनाव होने जा रहा है क्योंकि मनोज जारांगे-पाटिल और ओबीसी मतदाता दोनों पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है. किसी भी पार्टी ने जारांगे-पाटिल फैक्टर पर ध्यान नहीं दिया है. मराठा समुदाय का गरीब तबका आज उनकी ओर देखता है. कम से कम 30 फीसदी मराठा मतदाता उस तरीके से मतदान करेंगे जिस तरह जारांगे-पाटिल उनसे मतदान करने के लिए कहते हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की औरंगबाद सीट जहां फिर होगी AIMIM और शिवसेना-UBT में चुनावी भिड़ंत, जानें- इसका चुनावी इतिहास