(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MLC Election Results: मुंबई शिक्षक विधान परिषद सीट पर काउंटिंग जारी, उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार को बढ़त
Mumbai Teachers Legislative Council: उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार जे मो अभ्यंकर पहले राउंड में 61 वोटों से आगे हैं. वहीं, शिक्षक भारती संगठन के उम्मीदवार सुभाष मोरे पहले राउंड के बाद पीछे चल रहे हैं
Maharashtra Vidhan Parishad Elections: महाराष्ट्र में विधानपरिषद की चार सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए सोमवार (1 जून) को मतगणना हो रही है. मुंबई विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में जे मो अभ्यंकर 61 वोटों से आगे रहे. वहीं, शिक्षक भारती संगठन के उम्मीदवार सुभाष मोरे पहले राउंड के बाद पीछे चल रहे हैं.
उधर, नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के पहले चरण के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वोटों की शुरुआती गिनती में निर्दलीय उम्मीदवार विवेक कोल्हे, महायुति के किशोर दराडे और महा विकास अघाड़ी (MVA) के संदीप गुलवे के बीच कड़ी टक्कर है.
नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में किसकी जीत होगी, इस पर सबकी निगाहें हैं. विधान परिषद कोंकण स्नातक और मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती जारी है. तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतपत्रों की प्रारंभिक गिनती पूरी हो चुकी है.
कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
इस सीट के लिए 321 केंद्रों पर कुल मतपत्रों की गिनती 8 राउंड में पूरी हुई. यहां कुल 1,43,297 मतपत्र सही पाए गए. अब, प्रत्येक टेबल पर 1,000 मतपत्र रखे गए हैं, वैध और अवैध दोनों मतपत्रों की जांच की जा रही है. कुल 4 राउंड होंगे. इसके बाद अवैध मतपत्रों को छोड़कर वैध मतों का कोटा निर्धारित किया जाएगा.
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए कुल 67,644 मतपत्र पूरे हुए. मतपत्रों की कानूनी और अवैध जांच चल रही है. इसके बाद कोटा निर्धारित किया जाएगा.
मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र
मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट के लिए कुल 12,000 मतपत्र पूरे हो चुके हैं. इनमें से 402 मतपत्र अवैध पाए गए. विजेता घोषित करने के लिए 5800 का कोटा निर्धारित किया गया है. वोटों की वास्तविक गिनती शुरू हो जाएगी और प्रथम वरीयता के वोट उन उम्मीदवारों को बांट दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: