Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर महा विकास अघाड़ी और महायुति के घटक दलों के बीच कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है इसकी तस्वीर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ साफ हुई है. एमवीए में अब तक 279 सीटों पर बात बन गई है जबकि महायुति 283 पर स्थिति साफ हो गई है. आइए विस्तार से जानते हैं कौन कितनी  सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. 


MVA में सीटों का फॉर्मूला


महाविकास आघाड़ी में शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी-एसपी और कांग्रेस है. शिवसेना-यूबीटी ने अब तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी की है. पहली सूची में 65, दूसरी में 15 और तीसरी में चार प्रत्याशी उतारे हैं. कुल 84 सीटों पर यह प्रत्याशी उतार चुकी है. वहीं, कांग्रस ने पहली सूची में 48, दूसरी में 23, तीसरी में 16, चौथी में 12 और पांचवीं में तीन प्रत्याशी उतारे हैं. कुल 102 सीटों पर यह कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है.


वहीं, एनसीपी-एसपी ने 45 की पहली सूची, 22 की दूसरी सूची, 9 की तीसरी सूची, छह की चौथी सूची, चार की पांचवी सूची और पांच प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की. कुल मिलाकर इसने 91 प्रत्याशी उतारे हैं. एमवीए में दो सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है. अब तक 279 पर बात बन गई है जबकि 9 सीट पर ऐलान होना बाकी है.


महायुति में सीटों का फॉर्मूला


महायुति में बीजेपी ने चार लिस्ट जारी की है जिसमें पहली सूची में 99, दूसरी में 22, तीसरी में 25 और चौथी में दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. इसने कुल 148 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दी है. शिंदे गुट की शिवसेना ने पहली सूची में 45, दूसरी में 20 और तीसरी में 13 प्रत्याशी उतारे हैं. अजित पवार की एनसीपी ने 51 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. जबकि एनडीए के अन्य सहयोगियों को छह सीट दी गई है. बाकी पांच सीटों पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है. एनडीए ने अब तक 283 सीटों के बंटवारे की तस्वीर साफ कर दी है. 


ये भी पढ़ें- 'सलमान खान को हम नहीं छोड़ेंगे, बहुत बुरा होगा, लास्ट वार्निंग दे रहे हैं', बॉलीवुड के 'दबंग' को एक और धमकी