(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की राजनीति में सबसे बड़ी जीत की ओर BJP नीत महायुति, रुझानों में 200 का आंकड़ा पार
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की राजनीति में उटफेर देखने को मिल रहा है. परिणामों के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति 201 सीटों पर आगे हैं.
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. विधानसभा चुनाव के परिणामों के रुझानों में बीजेपी नीत महायुति 201 सीटों पर आगे हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी 60 सीटों पर ही है. दूसरी ओर अन्य 10 सीटों पर आगे हैं.
महायुति में बीजेपी को 105, शिंदे सेना 45 और अजित पवार की एनसीपी 34 सीटों पर आगे है. दूसरी ओर एमवीए में कांग्रेस 31, शिवसेना यूबीटी 35 सीटों पर आगे थी.
ताजा रुझानो में मुबंई की 36 में से 21 पर महायुति, 15 पर एमवीए, पश्चिम महाराष्ट्र की 58 सीट में से 39 पर महायुति, 14 पर एमवीए आगे है.
ताजा रुझानों में मुबंई की उत्तर पश्चिमी महाराष्ट्र में 47 में से 34 सीटों पर महायुति, 08 पर कांग्रेस और अन्य 05 सीटों पर आगे है.
ठाणे-कोंकण की 39 सीटों की बात करें तो ठाणे-कोंकण में 26 सीटों पर महायुति, 09 सीटों पर मविआ और अन्य 04 सीटों पर आगे है.
मराठवाडा की 46 सीटों की बात करें तो यहां 34 पर महायुति, 09 पर कांग्रेस और अन्य 02 सीटों पर आगे है.
विदर्भ की 62 सीटों में 46 सीटों पर महायुति, 14 सीटों पर कांग्रेस और अन्य 02 सीटों से आगे है.
बता दें कि मतगणना की प्रक्रिया सुरक्षा ओं के बीच हो रही है. इस दौरान किसी भी राजनीतिक पार्टी को जुलुस निकालने या किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार करने की अनुमति नहीं है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल