महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल
Maharashtra Vidhan Sabha Election Results आ रहे हैं. इस बीत कई वीआईपी सीटों पर नेताओं का क्या हाल है- आइए जानते हैं यहां
![महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल Maharashtra vidhan sabha chunav results kaun jita kaun hara kaun aage kaun peeche ajit pawar sharad pawar uddhav महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों में कौन आगे, कौन पीछे, यहां देखें VIP नेताओं का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/22/8bd7cb5362cb6a4abb6e6e6ec49701bc1732268589831211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में महायुति 154, महाविकास अघाड़ी 91 और अन्य 15 सीटों पर आगे हैं. इस बीच राज्य की कुछ वीआईपी सीटों का हाल सामने आया है.
वीआईपी सीट्स पर नेताओं के आगे पीछे चलने का क्रम जारी है. मुंबई की चांदीवली सीट से दिलीप मामा लांडे आगे हैं. वहीं वर्ली विधानसभा से आदित्य ठाकरे सबसे आगे चल रहे हैं. कांदिवली पूर्व विधानसभा बीजेपी से अतुल भातखळकर 4462 मतों से आगे हैं.
घाटकोपर पश्चिम विधानसभा से राम कदम आगे हैं. वसई विधानसभा से बीजेपी की स्नेहा दुबे-पंडीत आगे हैं. मानखुर्द सीट पर सपा के अबू आजमी आगे हैं.
चर्चित नेताओं की बात करें तो बारामती से युगेंद्र पवार, बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. इन रुझानों के अनुसार महायुति के लिए राहत की खबरें आ रही हैं. दिंडोशी से संजय निरुपम फिलहाल पीछे चल रहे हैं, जबकि सुनील प्रभु यूबीटी ने उनकी तुलना में ज्यादा वोट प्राप्त किए हैं. भाजपा के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस अपने क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. इसके अलावा, भाजपा के अन्य उम्मीदवार गिरीश महाजन भी बढ़त बनाए हुए हैं.
Maharashtra Vidhan Sabha Chuanv Results के रुझाने में महायुति को बहुमत, MVA बहुत पीछे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मतों की गिनती प्रारंभ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, महायुति ने बढ़त बनाई हुई है तो एमवीए भी महायुति के करीब नजर आ रही है.महायुति के प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई है.
रुझानों के अनुसार, भाजपा ने 19 5सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि शिवसेना और एनसीपी ने 60 सीटों पर बढ़त बनाई है. इसके अलावा, महाविकास आघाड़ी में शामिल दल कांग्रेस और एससीपी 8 सीटों पर और शिवसेना उद्धव गुट ने पांच सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. हालांकि, कुल मिलाकर महायुति के साथ उनकी टक्कर काफी कड़ी बनी हुई है.इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है. सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं. महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत के दावे किए जा रहे हैं.बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को समाप्त हो चुकी है. महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)