Maharashtra News: मुंबई के विले पार्ले इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट, पांच लोग घायल
मुंबई के विले पार्ले इलाके में आज सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई के विले पार्ले इलाके में आज सुबह सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई. इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को वाईएन देसाई हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट किया गया. विलेपार्ले (ई) में आज सुबह करीब 6 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. बीएमसी के मुताबिक सभी घायलों की हालत स्थिर है.
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास स्थित न्यू कल्पना चॉल में सुबह छह बजे के आसपास हुई. अधिकारी ने बताया कि 27 से 45 वर्ष की आयु के पांच लोग इस हादसे में घायल हो गये, जिन्हें पास के वी. एन. देसाई अस्पताल ले जाया गया. घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
चंदोला झील की झुग्गी बस्ती में सिलेंडर में ब्लास्ट
अहमदाबाद में चंदोला झील की एक झुग्गी बस्ती में बीते 19 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद 19 झोपड़ियों में आग लग गई. अहमदाबाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में कोई हताहत या हताहत नहीं हुआ. अहमदाबाद के मंडल अग्निशमन के अधिकारी ओम जडेजा ने कहा, “घटना सुबह 3:50 बजे हुई, जब झोपड़ियों में रखे छह एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगभग 19 झोपड़ियों में आग लग गई. विस्फोट सिलेंडर के अधिक गर्म होने के कारण हुआ. एक घंटे 16 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया गया. हादसे में कोई हताहत या नहीं हुआ है.”
अहमदाबाद के मंडल अग्निशमन के अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि हमें जनता और पुलिस दोनों द्वारा सूचित किया गया था. उस क्षेत्र में 300 से अधिक झोपड़ियां हैं. चूंकि हमें देर से सूचित किया गया था, हमें निकासी भी करनी थी. लेकिन उस समय ज्यादा ट्रैफिक नहीं था, इसलिए स्थिति को सफलतापूर्वक नियंत्रण में लाया गया.
इसे भी पढ़ें: