Maharashtra Violence Update: छत्रपति संभाजी नगर में दो बजे दो गुटों में मारपीट हो गई. इस मौके पर पुलिस की गाड़ियां समेत कई निजी कारों में आग लगा दी गई. कुछ जगहों पर पथराव भी देखा गया. इस बीच, राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि संभाजी नगर में स्थिति नियंत्रण में है और सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, संभाजी नगर में तनाव अब कम हो गया है. हम इस पर नजर रख रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने एहतियात के तौर पर संभाजी नगर में भारी पुलिस बल तैनात किया है. साथ ही किसी को भी इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जिससे तनाव पैदा हो. उन्होंने सभी से शांत रहने की अपील भी की.


देवेंद्र फडणवीस ने की ये अपील
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'संभाजीनगर में जो परिस्थिति रात में हुई थी उस पर अब काबू पा लिया गया है तो सभी निवेदन करना चाहता हूं कि शांति बनाए रखें. प्रभु श्री राम जी का आज हम जन्मोत्सव मना रहे हैं तो ऐसे समय सभी को मर्यादाओं का पालन करना चाहिए और शहर में शांति बनाए रखना चाहिए.'


राम मंदिर के पास मारपीट
इसी दौरान किराडपुरा थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास रात करीब दो बजे दो गुटों में मारपीट की घटना हो गयी. इस मौके पर पुलिस की गाड़ियां समेत कई निजी कारों में आग लगा दी गई. कुछ जगहों पर पथराव भी देखा गया. घटना किराडपुरा इलाके में राम मंदिर के पास कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद हुई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. स्थिति पर काबू पाया गया.


क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार की रात करीब 1 बजे की है. संघर्ष के दौरान, लगभग 20 वाहनों में आग लगा दी गई और पथराव किया गया. पुलिस ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कर्मियों को बल, आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. घटनास्थल का दौरा करने वाले जिला पालक मंत्री संदीपन भुमारे ने भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और उन्होंने शांति की अपील की.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Violence: महाराष्ट्र में दो गुटों में मारपीट के बाद जमकर हुआ पथराव, पुलिस की गाड़ियों में भी लगाई आग