Dharashiv Blue Color Water: महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के म्हसला गांव में भारी बारिश के बाद नीले रंग के पानी के प्रवाह ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस नीले पानी के प्रवाह का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल (Viral Video) होने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई. इसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.


मौके पर निरीक्षण से पता चला कि यह नीली छटा वाला पानी होना कोई प्राकृतिक घटना नहीं है. एक अधिकारी ने बताया कि एक रंग का डिब्बा गलती से गिर गया और बारिश के पानी में मिल गया, जिससे पानी का रंग बदल गया.






तुलजापुर तहसील के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'इलाके में बिजली गिरने की खबर है, लेकिन नीले रंग का पानी बहना रंग के डिब्बे में मौजूद सामग्री के साथ बारिश के पानी के मिल जाने का नतीजा है.'


मुंबई में बारिश को लेकर क्या है अपडेट
मौसम विभाग ने बताया कि सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे के भीतर द्वीपीय शहर में 37.74 मिमी, पूर्वी मुंबई में 17.13 मिमी और पश्चिमी मुंबई में 12.39 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार की सुबह आसमान बादलों से घिरा रहा, लेकिन शहर के अधिकतर हिस्सों में बारिश नहीं हुई.


बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात हुई बारिश से शहर में कोई भी बड़ा जलभराव होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि यातायात सामान्य है. कुछ स्थानों पर यातायात धीमा है, और उप नगरीय रेल सेवाएं कुछ विलंब से चल रही हैं. दक्षिण-पश्चिम मानसून 11 जून की सामान्य तिथि से दो दिन पहले नौ जून को मुंबई पहुंचा.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र MLC चुनाव में MVA में दरार? उद्धव ठाकरे को कांग्रेस की सलाह, 'सीट बंटवारे का फॉर्मूला...'