Watch: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली गिरने से शख्स की मौत, देखें 'आसमानी स्ट्राइक' का खौफनाक वायरल वीडियो
Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र में आकाशीय बिजली गिरने से कोयला खदान मजदूर की मौत हो गई है. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
![Watch: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली गिरने से शख्स की मौत, देखें 'आसमानी स्ट्राइक' का खौफनाक वायरल वीडियो maharashtra viral video lightning struck man death live incident caught on camera in Chandrapur Watch: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली गिरने से शख्स की मौत, देखें 'आसमानी स्ट्राइक' का खौफनाक वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/ff628eeb3fd4131d4b0804e2847323e21682490507132359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lightning Viral Video: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली गिरने से एक भयानक घटना में एक कोयला खदान मजदूर की मौत हो गई. इस पूरे घटना को दूर से ही एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में शख्स को खुले इलाके में कहीं जाते हुए देखा जा सकता है. फिर कुछ ही देर के बाद आसमान से बिजली सीधा उस शख्स के ऊपर गिरती है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद पीड़ित जमीन पर गिर जाता है. आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आये शख्स की मौत हो गई है. जिस शख्स की मौत हुई बताया जा रहा है कि वो कोयला खदान में काम करता था.
LIVE | महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बिजली गिरने से शख्स की मौत@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK
— ABP News (@ABPNews) April 26, 2023
Maharashtra #ThunderStrike #LightningStrike pic.twitter.com/zODTrfp86t
बिजली गिरने से पेड़ में लगी आग
महाराष्ट्र के पालघर में बिजली गिरने से एक ताड़ के पेड़ में आग लग गई. आग लगने की घटना वाडराई इलाके में 6 और 7 मार्च की दरम्यानी रात को हुई थी. आग में खजूर और नारियल के कई पेड़ जलकर खाक हो गए थे. उस दिन मुंबई और आसपास के इलाकों में बिजली की गर्जना के साथ बूंदाबांदी हुई थी. शहर में सुबह से ही बादल छाए हुए थे.
गढ़चिरौली में बिजली गिरने से तीन की मौत
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बीते दिन (सोमवार) को बिजली गिरने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे, जब देसाईगंज इलाके के पास उन पर बिजली गिरी. उन्होंने कहा कि भरत राजगड़े (32), उनकी पत्नी अंकिता (30) और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, उन्होंने कहा कि पीड़ित देसाईगंज तालुका के आमागांव के निवासी थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में 'पोस्टर वॉर', अजित पवार बनेंगे CM? देवेंद्र फडणवीस के गढ़ में लगा NCP का बैनर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)