Atiq Ahmed Poster: महाराष्ट्र में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को बताया गया शहीद, तीन लोग गिरफ्तार
Atiq Ahmed Murder: महाराष्ट्र के बीड में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर में उसे शहीद बताया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Maharashtra Police: महाराष्ट्र के बीड में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शहीद बताने वाले पोस्टर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आईपीसी की धारा 293, 294 और 153 के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पोस्टर में बताया गया शहीद
प्रयागराज में शनिवार (15 अप्रैल) को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच कुछ जगहों से इस घटना का समर्थन किया जा रहा है तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया है. इस बीच, इसका असर महाराष्ट्र में भी पड़ रहा है, जहां अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में बीड के माजलगांव में एक बैनर लगाया गया था. साथ ही इन दोनों को बैनर पर शहीद के रूप में दिखाया गया था.
किसने लगाया था पोस्टर?
बीड के माजलगांव में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में लगाए गए बैनरों में सार्वजनिक रूप से दोनों की हत्या की निंदा की गई. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है. साथ ही इस बैनर को तुरंत हटा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह बैनर मोहसिन भैया मित्र मंडल ने लगाया था. ANI से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मोहसिन पटेल की तलाश कर रही है.
होर्डिंग को तुरंत हटाया
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद दोनों की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई और उत्तर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. बीड के माजलगांव में अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद के समर्थन में एक होर्डिंग लगाया गया था. इस बीच इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और संबंधित होर्डिंग को हटा दिया.