Mumbai News: मुंबई पुलिस ने हत्या और मादक पदार्थ की तस्करी समेत कम से कम 37 मामलों में वांछित गैंगस्टर इलयास बचकाना (Gangster Iliyas Bachkana) को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंतरराज्यीय अपराधी को मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया इकाई (सीआईयू) ने कर्नाटक पुलिस की मदद से शनिवार शाम को गिरफ्तार किया है.
वह हत्या, कत्ल की कोशिश, चोरी, लूट, मादक पदार्थों की तस्करी, सशस्त्र कानून के साथ-साथ महाराष्ट्र संगठित अपराध कानून (मकोका) समेत कम से कम 37 मामलों में यहां वांछित था. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के बाद उसे मुंबई लाया गया है और उसे पिछले साल 30 अप्रैल को दर्ज हत्या की कोशिश के एक मामले के संबंध में भायखला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
अधिकारी के मुताबिक, 47 वर्षीय राजू लुलाडिया पर तीन लोगों ने लोहे की रॉड और पाइप से कथित रूप से हमला किया तथा बचकाना ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें
Money Laundry Case: ED की हिरासत से आर्थर रोड जेल पहुंचे नवाब मलिक, कुछ इस अंदाज में आए नजर